Dehradun: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने प्रशासनिक मशीनरी पर चारधाम के पंडा पुरोहितों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को उन्होंने कहा कि एक बार फिर पंडा-पुरोहितों पर अत्याचार बढ़ा है. जिलाधिकारी का व्यवहार पुरोहितों के प्रति ठीक नहीं है. किसी व्यवस्था पर उनसे न बात की जाती और नहीं उनका पक्ष सुना जाता है. कांग्रेस इस मामले में पंडा पुरोहितों के साथ है, जिलाधिकारी ने जो उनके साथ व्यवहार किया है वह उचित नहीं है.
उत्तराखंड कांग्रेस एक बार फिर चारधाम पंडा-पुरोहितों के समर्थन में आ रही है. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर पंडा-पुरोहित और वहां के स्थानीय हक-हुकूकधारी लोग काफी नाराज नजर हैं और शासन-प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में जब जिलाधिकारी ने वहां पर निर्माण कार्यों को लेकर आदेश दिए तो स्थानीय पंडा-पुरोहितों की नाराजगी एक बार फिर सामने आई और उन्होंने यात्रा के दौरान सभी धामों पर प्रतिष्ठान बंद करने का ऐलान भी कर दिया. ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि जिलाधिकारी वहां पर मनमानी कर रहे हैं और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में सीधा हस्तक्षेप करने और जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार