Share Market Today: डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए आज घरेलू शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया है. इसके तहत पहले सत्र में सुबह 10 बजे तक ट्रेडिंग की गई, जबकि दूसरा सत्र 11:15 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक चलेगा. पहले ट्रेडिंग सेशन में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुए.
स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के पहले सत्र की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 4.43 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 73,921.46 अंक के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 158.01 अंक की तेजी के साथ 74,075.04 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने 73,920.63 अंक तक गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 42.60 अंक की मजबूती के साथ 73,959.63 अंक के स्तर पर पहले ट्रेडिंग सेशन के कारोबार का अंत किया.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 46.75 अंक की बढ़त के साथ 22,512.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद हुई मामूली खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछल कर 22,520.25 अंक तक पहुंच गया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 22,470.05 अंक तक गिर गया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 15.80 अंक की तेजी के साथ 22,481.90 अंक के स्तर पर पहले ट्रेडिंग सेशन के कारोबार का अंत किया.
पहले ट्रेडिंग सेशन के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,130 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,604 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 526 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 253.31 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,917.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 62.25 अंक यानी 0.28 प्रतिशत उछल कर 22,466.10 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार