Economic Growth: अर्थव्यव्स्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 2024 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 6.9 प्रतिशत कर दिया है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ ने जनवरी में 2024 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था.
संयुक्त राष्ट्र संघ ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के पूर्वानुमान में संशोधन कर साल 2024 में इसके लगभग 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि मजबूत सार्वजनिक निवेश और लचीले निजी उपभोग के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी बनी रहेगी.
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2024 में 6.9 प्रतिशत की विकास दर से बढ़ेगी, जबकि 2025 में यह दर 6.6 प्रतिशत रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत घरेलू मांग और मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी मजबूत विकास का भारत को फायदा मिला है. वहीं, वैश्विक अर्थव्यवस्था 2024 में 2.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो जनवरी के पूर्वानुमान से 0.3 प्रतिशत ज्यादा है.ॉ
उल्लेखनीय है कि मूडीज ने इसी हफ्ते चालू वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत और बीते वित्त वर्ष 2023-245 के लिए वास्तविक जीडीपी अनुमान को संशोधित कर 8 प्रतिशत कर दिया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार