Rupali Ganguly: टेलिवीजन डेली सोप ‘अनुपमा’ फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली छोटे पर्दे के बाद अब पॉलिटिक्स में हाथ हाथ आजमाने के लिए उतरी हैं. हाल ही में अभिनेत्री भाजपा पार्टी में शामिल हो गईं. रुपाली ने भाजपा मुख्यालय में महासचिव विनोद तावड़े और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा में शामिल होने के बाद रुपाली ने राजनीति ज्वॉइन करने की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के इस ‘महायज्ञ’ में शामिल होने के लिए पार्टी में शामिल हुई हैं. कला के पथ पर चलते-चलते प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ी हैं.
वर्क फ्रंट
रुपाली गांगुली के वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल ‘अनुपमा’ सीरियल से टीवी इंडस्ट्री पर अपनी अलग छाप छोड़ रही हैं. शो में वो लीड कैरेक्टर अनुपमा के किरदार से सभी का दिल जीतती हैं. करीयर की शुरूआत उन्होंने 7 साल की उम्र में कर दी थी. इसमें छोटे-बड़े रोल्स के बाद उन्होंने ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ और बिग बॉस सीजन 1 जैसे सुपरहिट शोज में भी काम किया है.सोशल मीडिया पर भी रुपाली की फैंन फोलोइंग अच्छी खासी है. अकेले इंस्टाग्राम पर उन्हें 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार