Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...

ताजा खबर

upload
upload

भारतीय राजनीति

Lok Sabha Election: चौथे चरण का मतदान हुआ संपन्न, जानें कहां पर कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

Lok Sabha Election Phase 4 Voting: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज हो रहा है, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. इस बार एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा जैसे कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद होना है. सुबह 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े सामने आ चुके है जिसके मुताबिक अब तक 5 बजे तक कुल 52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.



कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?


आंध्र प्रदेश- 68.4%


उत्तर प्रदेश- 56.35%


ओडिशा- 62.96%


जम्मू कश्मीर- 35.75%


झारखंड- 63.14%


तेलंगाना- 61.16%


पश्चिम बंगाल- 75.66%


बिहार- 54.14%


मध्य प्रदेश- 68.01%


महाराष्ट्र- 52.49%

News Desk | 18:17 PM, Mon May 13, 2024

PM Modi Patna Sahib: पीएम मोदी पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा, मत्था टेककर बेली रोटियां, परोसा लंगर, यहां देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों को लेकर जोर शोर से चुनावों में प्रचार कर रहे हैं. मोदी रविवार से ही बिहार में हैं जहां उन्होंने भव्य रोड़ शो किया वहीं अब वो गुरुद्वारा पटना साहि पहुंचे थें जिससे जुड़ी तस्वीरें भी सामने आई हैं, इन तस्वीरों में पीएम मोदी पटना साहिब में मत्था टेका और साथ ही लंगर सेवा भी की है. इसे लेकर अब सियासी हलचल भी तेज हो गई है.

सोमवार आज सुबह पीएम मोदी अचानक पटना साहिब पहुंच गए इसके बाद उन्होंने जो किया उससे जुड़ी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. फोटोज में पीएम सिर पर पगड़ी बांधे खुद लंगर बनाते हुए दिख रहे हैं, साथ ही इस दौरान उन्होंने रोटियां बेली और खुद लोगों को लंगर भी परोसा. वहीं इससे जुड़ी वीडियो भी सामने आई है. इसे बीजेपी की तरफ से भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वहीं इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.


बता दें कि पीएम मोदी बिहार में आज तीन संसदीय क्षोत्रों में जनसभा करने जा रहे हैं जहां वो बिहार के वोटर्स को संबोधित करेंगे. इसमें हाजीपुर, वैशाली और सारण लोकसभा सीटें शामिल है जहां आज प्रधानमंत्री वहां से खड़े प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इससे पहले बीते दिन उन्होंने पटना में ही बड़ा रोड शो किया जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है.

News Desk | 12:49 PM, Mon May 13, 2024

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, आज भरेंगे नामांकन, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तैयारियां तेज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वाराणसी के बीएचयू सिंहद्वार से विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे. छह किमी लंबे इस रोड शो में लघु भारत की छवि दिखेगी. भाजपा की तरफ से रोड शो को भव्य बनाने की व्यापक तैयारियां की गई हैं.


प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और झारखंड की चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम करीब 4 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सेना के हेलिकॉप्टर से वे बीएचयू हेलिपैड पहुंचेंगे. वे खुले वाहन में लंका स्थित सिंहद्वार पहुंचेंगे जहां महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे. रोड शो को विश्वनाथ धाम तक की करीब छह किमी की दूरी तय करने में करीब 4 घंटे तक का समय लग सकता है.


इस रोड शो को यादगार बनाने के लिए हजारों किलो फूलों से न केवल पूरे रास्ते को सजाया जा रहा है, बल्कि पूरे रास्ते में रोड शो पर पुष्पवर्षा भी होगी. रोड शो में पांच हजार मातृशक्ति शामिल होंगी जो साथ-साथ चलेंगी. रास्ते भर शंखनाद, डमरू और मंत्रोच्चार के साथ रोड शो का स्वागत किया जाएगा.

विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मोदी बंद वाहन में बरेका अतिथि गृह रवाना होंगे. जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.

दूसरे दिन 14 मई को नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 10:17 AM, Mon May 13, 2024

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने किया विपक्ष पर बोला हमला, बोले - SC, ST और OBC का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में कहा कि मैं वंचितों के अधिकारों का चौकीदार हूं. जब तक मोदी जिंदा है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता. भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने यह भी कहा कि कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की जा रही है.


भाजपा नेता मोदी शुक्रवार को नंदुरबार में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार हिना गावित के समर्थन के लिए आयोजित प्रचार सभा को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत देवमोगरा माता, आदिवासी क्रांतिकारियों, जननायक की भूमि को नमन करते हुए की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों की चिंता नहीं की.


उन्होंने कहा है कि विपक्ष संविधान पर छुरा घोंप रहा है. कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस कर्नाटक मॉडल को पूरे देश में लागू करने की कोशिश कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेसी युवराज के गुरु अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने भारतीय लोगों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की है. द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना कांग्रेस को स्वीकार नहीं. कांग्रेस पार्टी का एजेंडा खतरनाक है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि इसका खुलासा राहुल गांधी के गुरु ने किया है.

 
पीएम मोदी ने कहा कि बारामती चुनाव के बाद महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार मुश्किल में हैं. पवार पिछले 40-50 साल से राजनीति में हैं. वे बारामती चुनाव के बाद वे चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने एक बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार को कई लोगों से विचार करने के बाद ही ऐसा बयान देना चाहिए था. यदि वे 4 जून के बाद सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में जीवित रहना चाहते हैं तो उन्हें छोटी पार्टियों को कांग्रेस में विलय करना होगा. इस बयान का मतलब है कि नकली शिवसेना और नकली एनसीपी कांग्रेस में विलय का फैसला करेंगे.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 15:23 PM, Fri May 10, 2024

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, बोले - 'पाकिस्तान को सम्मान दे भारत, उनके पास परमाणु बन'

इन दिनों कांग्रेस की तरफ से आनोखी बयानबाजियां देखने को मिल रही हैं, कुछ समय पहले विरासत टैक्स और रंग भेद को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सैम पित्रोदा को पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं अब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की तरफ से एक विवादित बयान सामने आया है. इसे लेकर अब वो अपनी ही बात में घिरते हुए नजर आ रहे हैं.



हाल ही में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपने एक इंटरव्यू में भारत को पाकिस्तान की इज्जत करने की सलाह दी क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. उन्होंने कहा "भारत को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, यह बात समझ से परे है कि सरकार कहती है कि हम उनसे बात नहीं करेंगे क्योंकि उनके वहां पर आतंकवाद है. यहां पर यह जानना जरूरी है कि इस तरह को बुराइयों को खत्म करने का विकल्प चर्चा ही होता है. अगर भारत इसी घमंड में रहेगा तो पाकिस्तान को लग सकता है कि उसे छोटा दिखाया जा रहा है. ऐसे में वहां कोई भी परमाणु बम का प्रयोग कर सकता है".




इतना ही नहीं आगे बोला कि दोनों ही दोनों ही देशों के पास परमाणु बम हैं मगर फिर कोई पागल लाहौर में बम गिराने का मन बना ले तो इसकी रेडिएशन अमृतसर जाने में कुछ ही सेकंड लगेंगे. इसलिए हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए, ऐसे में वो शांत बने रहेंगे साथ ही ऐसा न करने पर कोई भी पागल बम गिराने का फैसला कर सकता है.






News Desk | 11:07 AM, Fri May 10, 2024

सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी ने सुनाई खरी खरी, कहा- चमड़ी के रंग पर भेदभाव स्वीकार नहीं

वारंगल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सैम पित्रोदा की हालिया टिप्पणी के लिए उनकी कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि देश चमड़ी के रंग के आधार पर भेदभाव स्वीकार नहीं करेगा.


तेलंगाना के वारंगल में दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भारतीयों के अपमान को बर्दाश्त नहीं करूंगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिये बिना कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे पता चला कि अमेरिका में एक अंकल हैं जो ‘शहजादे’ के दार्शनिक मार्गदर्शक हैं और क्रिकेट में तीसरे अंपायर की तरह यह 'शहजादा' भी उनसे सलाह लेता है. इस दार्शनिक अंकल ने कहा कि जिनकी चमड़ी काली है वे अफ्रीका से हैं. इसका मतलब है कि आप देश में अनेक लोगों को उनकी चमड़ी के रंग के आधार पर गाली दे रहे हैं.


प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विरोध को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादे के अमेरिका में रहने वाले गाइड और फिलॉस्फर ने आज बड़ा रहस्य खोला है. उसने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है, ये सब अफ्रीका के हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की चमड़ी के रंग का हवाला देकर उनका अपमान क्यों करती रहती है. उन्होंने मान लिया कि द्रौपदी मुर्मू भी अफ्रीकन हैं और इसलिए उन्हें हराना चाहिए.


मोदी ने कहा कि मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं. मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है तो मैं सह सकता हूं लेकिन शहजादे’ के इस दार्शनिक ने इतनी बड़ी गाली दी है जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या देश के लोगों की क्षमता चमड़ी के रंग से तय होगी? शहजादे को यह अधिकार किसने दिया? संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग इस आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं.


प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी और सैम पित्रोदा को उनकी विभाजनकारी टिप्पणी के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा बयान हमारे राष्ट्र की एकता को नुकसान पहुंचा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं पुष्टि करता हूं कि हम सभी भगवान श्री कृष्ण के बच्चे हैं, और जाति या पंथ की परवाह किए बिना हम सभी समान हैं.


प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वारंगल मेरे दिल में और भाजपा की यात्रा में एक विशेष स्थान रखता है. 40 साल पहले जब भाजपा के केवल दो सांसद थे, उनमें से एक हनमकोंडा से थे. उन्होंने कहा कि हम आपका आशीर्वाद और स्नेह कभी नहीं भूल सकते. जब भी हमें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वारंगल के लोगों ने हमेशा हमारा समर्थन किया है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 15:30 PM, Wed May 08, 2024

upload
upload

कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने ज्वॉइन की बीजेपी, कांग्रेस पर साधा निशाना 

नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.
मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन ने पार्टी की सदस्यता ली.


भाजपा में शामिल होने के बाद राधिका खेड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने के कारण कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला होता तो यहां तक नहीं पहुंच पाती. आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है.


भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा कि कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा, क्योंकि जीवन में बहुत सी चीजें जाने-अनजाने में होती हैं. मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और चाहूंगा कि भगवान का शुक्र है कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 14:15 PM, Tue May 07, 2024

अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में हुए शामिल

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.


शनिवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में अरविंदर सिंह लवली ने पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान, पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसोया, पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक के साथ भाजपा की सदस्यता ली.


भाजपा में शामिल होने के बाद अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी के बैनर तले और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली की जनता के लिए लड़ने का मौका दिया गया है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली में भी भाजपा का परचम लहराएगा.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 17:00 PM, Sat May 04, 2024

Deepfake Video मामले में अरुण रेड्डी 3 दिन की पुलिस हिरासत में, अमित शाह से जुड़ा है मामला, जानें

नई दिल्ली: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में गिरफ्तार अरुण रेड्डी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. रेड्डी को तीन मई को दिल्ली से ही गिरफ्तार किया गया था. अरुण रेड्डी ट्विटर हैंडल ‘ स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ को संचालित करता है. फिलहाल वह आईएफएसओ यूनिट की हिरासत में है. रेड्डी कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल का नेशनल को-आर्डिनेटर भी है.


पुलिस के मुताबिक डीपफेक वीडियो को बनाने और वायरल करने में अरुण रेड्डी की प्रमुख भूमिका है .रेड्डी पर मोबाइल फोन से सूबूत मिटाने का भी आरोप है. दिल्ली पुलिस ने रेड्डी के मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है.


उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि अमित शाह ने एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को हटाने की बात कही. शाह ने इसका खंडन करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था. उसके बाद एफआईआर दर्ज हुई. इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने भी तेलंगाना कांग्रेस के पांच सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. पांचों को हैदराबाद के ट्रायल कोर्ट ने दस-दस हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 13:23 PM, Sat May 04, 2024

रायबरेली में विरासत की लड़ाई, राहुल गांधी सिर पर अब पीढ़ियों की साख बचाने की चुनौती

Lok Sabha Election: आखिर राहुल गांधी को अमेठी छोड़कर रायबरेली आना पड़ा. इसका अर्थ है, विरासत की लड़ाई में राहुल गांधी की जीत. अमेठी से राहुल गांधी को अपने हार का भी भय सता रहा था. यदि रायबरेली से प्रियंका जीत जाती और अमेठी से राहुल हार जाते तो कांग्रेस के अंदर ही प्रियंका को आगे करने की मांग उठने लगती, जो सोनिया गांधी को पसंद नहीं था.


इस बात को पहले भी कई बार साफ होता आया है कि विरासत में सोनिया गांधी की पसंद राहुल ही हैं. राहुल गांधी के आगे कभी प्रियंका सोनिया गांधी नहीं करना चाहती है. अमेठी से स्मृति आगे लड़ाई ज्यादा कांटे की थी. इस कारण राहुल गांधी को कांग्रेस की नजर में सेफ सीट ही चाहिए, जिस कारण से उन्हें रायबरेली से लड़ाया गया.


इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला का कहना है कि राहुल गांधी रायबरेली से भी नहीं जीतेंगे. उनकी हार सुनिश्चित है. अमेठी से डरकर भागने वाले राहुल गांधी को पूरे उत्तर प्रदेश की जनता माफ नहीं कर सकती. जनता जानती है कि कांग्रेस के शिर्षस्थ चुनाव मेढक की तरह सिर्फ चुनाव में ही दिखते हैं. उनको आम जनता से कुछ भी लेना-देना नहीं है.


वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी का कहना है कि अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार का एक आत्मीय रिश्ता है. पहले फिरोज गांधी, फिर इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं. हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी जीत रायबरेली से राहुल गांधी की होगी. उप्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बेसब्री से इसका इंतजार था. हमारी सीटें बढ़ेंगी.


उधर, राहुल गांधी के उप्र के अमेठी के बजाए रायबरेली से चुनाव मैदान में आने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस की नैतिक पराजय और भाजपा की विजय है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:12 AM, Fri May 03, 2024

upload