देहरादून: देवभूमि… ये आस्था की डगर है. देवाधिदेव महादेव शिव के प्रिय मास सावन में चहुओर एकसार और भोले भंडारी की जय जयकार. नंगे पांव, लंबा सफर और हर हर महादेव, बम-बम भोले का उन्माद भरा मंत्र। देवभूमि उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक कंकर कंकर शंकर का अद्भुत नजारा आस्था की डगर पर अलौकिक छटा बिखेर रही है. ऐसा ही नजारा शनिवार को देहरादून शहर में देखने को मिला. शिवाजी धर्मशाला से निकली श्रीटपकेश्वर शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मानो आस्था की हिलोर दिख रही थी.
देहरादून में टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर बाबा भोले से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। शोभा यात्रा में दिखे लोक संस्कृति के विभिन्न रंग हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोककला का अप्रतिम उदाहरण… pic.twitter.com/6vTHWV4Jwb
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 17, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सहारनपुर चौक पर टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग किया. भक्ति-भाव से लबरेज मुख्यमंत्री धामी समेत टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत कृष्णा गिरि महाराज एवं महंत दिगंबर भरत गिरि महाराज ने पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया. इस दौरान विधायक खजान दास, टपकेश्वर सेवा दल के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल, अनुज गुप्ता आदि उपस्थित थे.
LIVE: श्री टपकेश्वर महादेव सेवा दल, देहरादून द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा-2024 में प्रतिभाग
https://t.co/l1EE9G5am8— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 17, 2024
सांझी संस्कृति के संगम संग लघु भारत की तस्वीर पेश कर रही देवभूमि
सावन मास में खासकर हरिद्वार-हर की पैड़ी क्षेत्र का अलग ही नजारा है. इन दिनों देवभूमि केसरिया रंग में रंगी है, जो सांझी संस्कृति के संगम संग लघु भारत की तस्वीर पेश कर रही है. कांवड़ यात्री लगातार जल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. माहौल पूरे शबाब पर है. कदम-कदम पर धर्म-अध्यात्म की गंगा बह रही है. आस्था के इस रंग में हर कोई रंगने को लालायित है.
कहीं शिव की महिमा का गुणगान तो कहीं धार्मिक गीतों की स्वर लहरियों की गूंज
आस्था और आध्यात्म से भाव-विभोर हर कोई शिवभक्तों को देखकर रुककर निहार रहा है तो कोई हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहा है. चाय की दुकान, गंगा तट, मठ-मंदिर और पार्क इत्यादि जगहों पर कांवड़ यात्री ही नजर आ रहे हैं. कहीं शिव की महिमा का गुणगान हो रहा तो कहीं धार्मिक गीतों की स्वर लहरियां गूंज रही हैं. इन दिनों देवभूमि इन्हीं से गुलजार है.
हिन्दुस्थान समाचार