Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि अपने समापन की तरफ हैं, ऐसे में आज देश भर में महानवमी तिथि मनायी जा रही है. इस दिन देवी के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करने का विधान है. इसी दिन कन्याओं का विधि विधान से पूजन करने के बाद माता को विदाई दी जाती है. ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने शासकीय आवास पर कन्या पूजन किया है.
मंत्राक्षरमयीं लक्ष्मीं मातृणां रूपधारिणीम्।
नवदुर्गात्मिकां साक्षात् कन्यामावाहयाम्यहम्।।
जगत्पूज्ये जगद्वन्द्ये सर्वशक्तिस्वरुपिणि ।
पूजां गृहाण कौमारि जगन्मातर्नमोस्तु ते।।शासकीय आवास पर शारदीय नवरात्रि के नवम् दिवस पर अष्ट सिद्धियों की दात्री माँ सिद्धिदात्री की आराधना कर… pic.twitter.com/jEhZpwY2uM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 11, 2024
मां भगवती और अष्ट सिद्धियों की दात्री मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर सभी लोगों के कल्याण की कामना की है. अपने एक्स हैंडल पर कन्या पूजन की तस्वीरें शेयर करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने लिखा कि मैं मां भगवती से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण और सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.
आदिशक्ति माँ भगवती समस्त प्रदेशवासियों का कल्याण करें और उन्हें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें, ऐसी कामना करता हूँ। pic.twitter.com/gGhePPqdjE
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 11, 2024
इससे जुड़ी तस्वीरें भी सीएम धामी ने शेयर की हैं जहां वो अपनी पत्नी के साथ मां भगवती का पूजन करते हुए नजर आ रे हैं और उसके बाद कन्या पूजन भी कर रहे हैं. इसके साथ ही वो गो माता की सेवा करते हुए उनसे आशीर्वाद ले रहें हैं. इन दिनों पूरा देश नवरात्रि के उत्सव में डूबा हुआ है, जहां एक तरफ भक्त नौ दिनों तक उपवास करके आदि स्वरूपा मां जगदम्बा की पूजा में लीन हैं तो वहीं दूसरी तरफ दुर्गा पंडालों में भी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.