पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी नगरपालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी की सख्ती के बाद अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने शहर के कई मोहल्लों का औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सफाई मित्रों के अनुपस्थित मिलने पर सख्त एक्शन लिया गया है.
लापरवाही करने वालों पर सख्त नगर निगम
बता दें कि औचक निरीक्षण में 8 ड्यूटी स्थल व डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था में 13 पर्यावरण मित्र अनुपस्थित मिले. ईओ ने सभी 21 पर्यावरण मित्रों के एक दिन के वेतन पर रोक लगाए जाने के निर्देश दिए है. पौड़ी नगरपालिका की पहली महिला नगरपालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने पालिका प्रशासन को सफाई व्यवस्था में लापरवाही नहीं बरतने के आदेश दिए है.
निरीक्षण में नहीं दिखे पर्यावरण मित्र
उनकी सख्ती के बाद अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने पालिका क्षेत्र के बस अड्डा, लोअर बाजार, एजेंसी चौक सहित विभिन्न सफाई ड्यूटी स्थलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान 15 पर्यावरण मित्र गायब मिले जिसमें से 7 ने विधिवत अवकाश लिया था लेकिन 8 पर्यावरण मित्र ड्यूटी से गायब पाए गए. इसे देखते हुए ये एक्शन लिया गया है.
बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में कार्यरत 13 पर्यावरण मित्र भी ड्यूटी से गायब मिले. कहा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सभी पर्यावरण मित्रों के एक दिन का वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – अवैध मजार पर धामी सरकार का बुलडोजर एक्शन, SDM समेत कई अधिकारी रहे मौजूद