सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरती से हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को लुभाती है मगर अब यहां आने वालों की जैब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा. नैनीताल नगर पालिका ने एंट्री पर लगने वाली फीस को 120 बढ़ाकर 300 कर दिया गया है. वहीं कार पार्किंग के लिए लगने वाली राशि को भी बढ़ाया गया है जिसके तहत अब लोगों को 500 रुपये तक चुकाने पड़ेंगे.
दरअसल, हाल ही में हाईकोर्ट ने कार पार्किंग और ब्रिज केटेंडर को निरस्त कर दिया गया था साथ ही नैनीताल नगर पालिका से पार्किंग और चुंगी का संचालन करने के आदेश दिया गया थी. इसके बाद नैनीताल नगर पालिका ने विशेष बैठक का आयोजन करके ये फैसला लिया गया. पालिका अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लेते हुए नैनीताल में प्रवेश करने वालों के लिए ऑनलाइन 300 जबकि कैश में 500, कार के लिए 500 और बाइक के लिए 50 रुपये तय किए गए हैं.
इसके अलावा अब शहर में पार्किंग शुल्क 500 रुपये प्रति वाहन की दर से लेना होगा जोकि अबतक 110 से 130 तक ही लगता था. बोर्ड की तरफ से इस प्रस्ताव को हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसकी सुनवाई आगामी 17 अप्रैल को होनी है. बोर्ड के इस फैसले से शहर के टूरिज्म सेक्टर को बड़ा झटका लगने जा रहा है.
स्थानीय लोगों से पार्किंग के लिए 25 रुपये प्रतिघंटा चार्ज लिया जाएगा और यदि वो पूरा एक दिन गाड़ी पार्क करता है तो यह (25X24=600) तक जाएगा. प्रशासन की तरफ से पहले से ही जारी किए गए ऑर्डर के मुताबिक सिर्फ होटल में पहले बुकिंग करवाने वालों ही शहर में प्रवेश मिलेगा. बाकियों को रूसी 1 और 2 में रोककर उनकी गाड़ियां वहीं पार्क करवाकर शटल सेवा की मदद से शहर में भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें – Haridwar: ईद के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा फेहराने वालों पर पुलिस का सख्त एक्शन, 3 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें – धामी सरकार ने फिर जारी की लिस्ट, 18 पार्टी नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें नाम