दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी आज अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर सभी पार्टी मुख्यालयों में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर, गृह मंत्री अमित शाह तक सभी ने स्थापना दिवस की बधाई दी. वहीं उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी ऑफिस में झंडा फहराया है.
आज मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री @mahendrabhatbjp जी ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर भारतीय जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए… pic.twitter.com/WymHJRfEE5
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 6, 2025
इस विशेष मौके पर प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. जनसंघ से जुड़े कई बड़े पार्टी नेताओं को सम्मानित किया गया.
आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय, देहरादून में मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी एवं प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्री @mahendrabhatbjp जी ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया।#BJP4ViksitBharat pic.twitter.com/k1jpeWLagq
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 6, 2025
भाजपा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि देश का नेतृत्व मोदी के सुरक्षित और मजबूत हाथों में है. मोदी के आशीर्वाद से और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस प्रकार उत्तराखंड चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है निसंदेह बहुत जल्द ही हमारा प्रदेश देश के शीर्ष राज्यों में अपना स्थान बनाएगा. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और यही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सामान्य कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है.
आज जिस प्रकार से पूरे देश में आम व्यक्ति को लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है.