देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्री आने वाले 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर सुबह से ही तैयारियां जारी है. वहीं बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं. ऐसे में वहां के लिए चलने वाली हेली सेवा के संचालन के लिए श्रद्धालुओं की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है. बता दें कि पहले चरण के लिए आने वाले 2 मई से लेकर 31 तक के लिए बुकिंग की जा रही है.
हर साल केदारनाथ यात्रा की शुरूआत के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा को भी शुरू कर दिया जाता है. ठीक इसी प्रकार अबकी बार 2 मई से केदारनाथ के कपाट खुलने समय से ही हेली सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा. ये सेवा गुप्तकाशी, फाटा, सिरसी से संचालित होंगी. इसके लिए IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाकर टिकटों को बुक कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
आज से हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग का संचालन शुरू गया है. इसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर जाएं.
इसके बाद नीटे बुक टिकट वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें.
इतना करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा. अब यहां पर आपको नया मोबाइल नंबर डालकर नया पासवर्ड बनना होगा.
इतनी प्रक्रिया के बाद आसानी से हेली सुविधा के लिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
अपडेटिड रेट के मुताबिक सिरसी से केदारनाथ जाने व वापस आने वाले यात्रियों को 6061 रुपए देने होंगे. वहीं फाटा से केदारनाथ के लिए 6063 और गुप्तकाशी से बाबा केदारनाथ तक पहुंचने व वापसी के लिए 8533 किराया देना होगा. यह बात ध्यान रखें कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रियों का यात्रा पंजीकरण होना जरूरी है.
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 13 लाख को पार कर गया है. अभी तक यात्रा के लिए कुल 13 लाख, 56 हजार, 798 पंजीकरण करवाए जा चुके हैं.