Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड में इन दिनों होम स्टे का क्रेज बढ़ता जा रहा है. देवभूमि पधारने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में इनमें ठहरना पसंद कर रहे हैं, वहीं स्थानीय संस्कृति के भी सीधे दर्शन इन जगहों पर हो जाते हैं. भोजन से लेकर रहन-सहन और जीवनशैली तक हर चीज का आनंद उठाने के लिए होम स्टे टूरिस्टों का नया ठिकाना बन गया है. सरकार की तरफ इन्हें बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी जैसी सहायताएं भी दी जाती हैं.
इन दिनों देहरादून, उत्तरकाशी समेत कई जगहों पर होम स्टे की सुविधाएं दी जा रही हैं, जोकि सरकार के प्रोत्साहन महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं. टूरिस्ट प्लेसेस से लेकर ट्रेकिंग रूट्स और गांवों तक में होम स्टे को विकसित किया जा रहा है, जहां प्रकृति का आनंद लेने के लिए पर्यटक जाना पसंद करते हैं.
प्रकृति के साथ उत्तराखंडी संस्कृति का अनुभव
ज्यादातर होम स्टे को गांवों में विकसित किया जा रहा है, जिससे प्राकृतिक आनंद के साथ उत्तराखंड के रीति-रिवाजों, परंपराओं को जानने समझने का मौका मिलता है. यह अपने आप में एक न भुलाया जा सकने वाला अनुभव है जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं.
आरामदेह और किफायती
उत्तराखंड में होम स्टे काफी आरामदायक होने के साथ किफायती भी हैं. ये आसानी से कम दरों पर भी उपलब्ध हैं जहां जाकर आसानी से अच्छी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
स्थानीय खानपान और स्वाद
इन होम स्टे में खास तौर पर विभिन्न प्रकार का भोजन सर्व किया जाता है. जहां पहाड़ी गुटकों से लेकर कई स्थानीय व्यंजन लोगों को खासतौर पर पसंद आते हैं. वहीं स्वाद के इस अनोखे जायके के लिए खासतौर पर लोग इस तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं.
स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन
इन होम स्टे के होने से जहां एक तरफ आय के नए स्रोतों का सृजन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग खासतौर पर महिलाओं के लिए नए रोजगार की राहें भी खुली हैं. महिलाएं इनसे बड़े पैमाने पर बिजनेज रूप में बनाकर अपनी और बाकी दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बनकर सामने आ रही हैं.
यह भी पढ़ें – Kausani: प्रकृति की गोद में बसा भारत का मिनी स्विट्जरलैंड, जहां जाकर मिलती है असीम शांति और सुकून