पूरे उत्तराखंड में इन दिनों अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अवैध तौर तरीकों से संचालित किए जा रहे मदरसों को सील किया जा रहा है. हाल ही में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में शिकायत और जांच के बाद 3 मदरसों को सील कर दिया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा.
बता दें कि प्रशासनिक कार्रवाही करते हुए हाल ही में बनभूलपुरा के 3 मदरसों को सील किया गया है. अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में भारी सुरक्षाबलों और अधिकारियों की उपस्थिति में कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे और जांच में सामने आया है कि सील किए गए सभी मदरसे अवैध तरीके से संचालित हो रहे थे. साथ ही इन पर कई गंभीर शिकायतें भी सामने आई थीं जिसके बाद यह एक्शन लिया गया. वहीं इनके पास कोई सरकारी मान्यता भी नहीं हैं.
वहीं कुछ मदरसे मस्जिद के अंदर से संचालित हो रहे थे जो की जांच में गलत पाए गए. 8 फरवरी 2024 में अवैध मदरसे पर एक्शन लेते हुए उसे ध्वस्त कर दिया था इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी. इसे देखते हुए इस बार पहले से ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
यह भी पढ़ें – Haridwar: बैसाखी पर श्रद्धालुओं ने लगायी मां गंगा में पुण्य की डुबकी, श्रद्धालुओं का लगा तांता