Share Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने में सफलता हासिल की. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. पहले 1 घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे.
हालांकि मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव होता भी नजर आया. इसके बावजूद शेयर बाजार लगातार मजबूती के साथ कारोबार करता रहा. शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.67 प्रतिशत और निफ्टी 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अपोलो हॉस्पिटल, लार्सन एंड टूब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 4.60 प्रतिशत से लेकर 1.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टाइटन कंपनी, बजाज ऑटो, एलटी माइंडट्री, भारती एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.72 प्रतिशत से लेकर 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,200 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 2,007 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 193 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 7 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 317.27 अंक की तेजी के साथ 73,968.62 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों ने अपनी पकड़ बना ली, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 603.27 अंक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 74,254.62 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली होने की वजह से इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई. बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 496.48 अंक की बढ़त के साथ 74,147.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 128.10 अंक की उछाल के साथ 22,455 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 203.05 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई के नए स्तर 22,529.95 अंक तक पहुंच गया. हालांकि इसके बाद बिकवाली होने की वजह से इस सूचकांक की चाल में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 179.65 अंक की मजबूती के साथ 22,506.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 122.20 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,773.55 अंक के स्तर पर था. वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 164.60 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछल कर 22,491.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था.
इसके पहले पिछले वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 655.04 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,651.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 203.25 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की छलांग लगा कर 22,326.90 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार