Saturday, May 18, 2024

Logo
Loading...

ताजा खबर

ऋतम

upload
upload

शेयर बाजार

upload

पहले स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार में सपाट कारोबार

Share Market Today: डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए आज घरेलू शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया है. इसके तहत पहले सत्र में सुबह 10 बजे तक ट्रेडिंग की गई, जबकि दूसरा सत्र 11:15 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक चलेगा. पहले ट्रेडिंग सेशन में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुए.


स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के पहले सत्र की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 4.43 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 73,921.46 अंक के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 158.01 अंक की तेजी के साथ 74,075.04 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने 73,920.63 अंक तक गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 42.60 अंक की मजबूती के साथ 73,959.63 अंक के स्तर पर पहले ट्रेडिंग सेशन के कारोबार का अंत किया.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 46.75 अंक की बढ़त के साथ 22,512.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद हुई मामूली खरीदारी के कारण ये सूचकांक उछल कर 22,520.25 अंक तक पहुंच गया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद बिकवाली का दबाव बनने पर ये सूचकांक 22,470.05 अंक तक गिर गया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी ने 15.80 अंक की तेजी के साथ 22,481.90 अंक के स्तर पर पहले ट्रेडिंग सेशन के कारोबार का अंत किया.


पहले ट्रेडिंग सेशन के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,130 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,604 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 526 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 253.31 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,917.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 62.25 अंक यानी 0.28 प्रतिशत उछल कर 22,466.10 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 12:02 PM, Sat May 18, 2024

कारोबार की शुरूआत में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में भी दर्ज हुई गिरावट

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज दबाव की स्थिति बनी नजर आ रही है. आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार ने लाल निशान में गोता लगा दिया. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत और निफ्टी 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडाणी एंटरप्राइज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स के शेर 5.99 प्रतिशत से लेकर 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर आयशर मोटर्स, नेस्ले, सिप्ला, लार्सन एंड टूब्रो और ब्रिटानिया के शेयर 1.23 प्रतिशत से लेकर 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.


अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,133 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,484 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 649 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान में और 30 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.


बीएसई का सेंसेक्स आज 47.59 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,711.31 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 73,459 80 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता नजर आने लगा. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 18.46 अंक की कमजोरी के साथ 73,645.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 11.40 अंक की तेजी के साथ 22,415.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक भी गिर कर 22,345.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण इस सूचकांक की स्थिति में भी सुधार होता नजर आने लगा. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 8.55 अंक की गिरावट के साथ 22,395.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 676.69 अंक यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,663.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 203.30 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछल कर 22,403.85 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 13:05 PM, Fri May 17, 2024

कारोबार की शुरूआत में दबाव में दिखा शेयर बाजार, फिर लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बनता हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. हालांकि बाजार खुलने के बाद मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली का दबाव भी बना, जिसके कारण शेयर बाजार ऊपरी स्तर से नीचे गिर कर कारोबार करने लगा. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत और निफ्टी 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एलटी माइंडट्री के शेयर 2.68 प्रतिशत से लेकर 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर मारुति सुजुकी, अडाणी एंटरप्राइज, श्रीराम फाइनेंस, डिवीज लेबोरेट्रीज और बजाज ऑटो के शेयर 1.80 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.


अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,144 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,465 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 679 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 13 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.


बीएसई का सेंसेक्स आज 351.21 अंक की तेजी के साथ 73,338.24 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 73,396.75 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के कारण बिकवाली होने लगी, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 203.87 अंक की मजबूती के साथ 73,190.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 118.65 अंक की तेजी के साथ 22,319.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 22,330 अंक के स्तर तक पहुंचा. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक में भी गिरावट आ गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 43.20 अंक की बढ़त के साथ 22,243.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 117.58 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,987.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 17.30 अंक यानी 0.08 प्रतिशत फिसल कर 22,200.55 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 12:24 PM, Thu May 16, 2024

कारोबार की शुरूआत में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स लाल निशान में लुढ़का

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है. आज के कारोबार की मिली-जुली शुरुआत हुई थी. बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण शेयर बाजार में तेजी का रुख बना, लेकिन थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने गोता लगा दिया. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 2.24 प्रतिशत से लेकर 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 2.18 प्रतिशत से लेकर 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.



अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,143 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,547 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 596 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.


बीएसई का सेंसेक्स आज 79.41 अंक की कमजोरी के साथ 72,696.72 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का जोर बन जाने के कारण ये सूचकांक उछल कर 73,002.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में 72,683.99 अंक तक गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 24.28 अंक की कमजोरी के साथ 72,751.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 8.85 अंक की मामूली तेजी के साथ 22,112.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 22,182.70 अंक तक पहुंच गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में 22,081.25 अंक तक लुढ़क गया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 4.30 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 22,108.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 111.66 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,776.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 48.85 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,104.50 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 13:13 PM, Tue May 14, 2024

बाजार खुलते ही शेयर बाजार हुआ धड़ाम, 700 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

Sahare Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. हालांकि शुरुआती कारोबार में खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने मामूली रिकवरी भी की. लेकिन उसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरते चले गए. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.89 प्रतिशत और निफ्टी 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, ब्रिटानिया और टीसीएस के शेयर 4.73 प्रतिशत से लेकर 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 7.99 प्रतिशत से लेकर 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.


अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,203 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 372 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,831 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 27 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.


बीएसई का सेंसेक्स आज 187.82 अंक की गिरावट के साथ 72,476.65 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक उछल कर 72,603.18 अंक तक पहुंचा. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से एक बार फिर इसमें जोरदार गिरावट आ गई. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 649.29 अंक की कमजोरी के साथ 72,015.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 27.25 अंक की कमजोरी के साथ 22,027.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक उछल कर हरे निशान में 22,067.30 अंक तक पहुंचा. लेकिन इसके तुरंत बाद मुनाफावसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक में भी तेज गिरावट आ गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 179.95 अंक टूट कर 21,875.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 260.30 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की मजबूती के साथ 72,664.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 97.70 अंक यानी 0.44 प्रतिशत उछल कर 22,055.20 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:03 AM, Mon May 13, 2024

गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल

Share Market Today: इस कारोबारी सप्ताह के दौरान लगातार दबाव का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती नजर आ रही है. आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी. हालांकि बाजार खुलते ही एक बार बिकवाली का दबाव भी बना, जिसकी वजह से शेयर बाजार लाल निशान में लुढ़क गया. लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने बाजार पर अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से शेयर बाजार ने जोरदार तेजी हासिल कर ली. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत और निफ्टी 0.67 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, आईटीसी, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर 2.76 प्रतिशत से लेकर 1.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एलटी माइंडट्री, इंफोसिस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1.89 प्रतिशत से लेकर 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.


अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,102 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,221 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 881 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 4 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान में और 7 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.


बीएसई का सेंसेक्स आज 71.28 अंक की बढ़त के साथ 72,475.45 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 72,366.29 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने बाजार में अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 495.54 अंक की मजबूती के साथ 72,899.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 33.45 अंक की तेजी के साथ 21,990.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक गिर कर लाल निशान में 21,950.30 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार पर तेजड़िये हावी हो गए, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में हरे निशान में रिकवरी करके जोरदार मजबूती हासिल कर ली. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 149.55 अंक की बढ़त के साथ 22,107.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 1,062.22 अंक यानी 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,404.17 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 345 अंक यानी 1.55 प्रतिशत फिसल कर 21,957.50 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:28 AM, Fri May 10, 2024

फिर दबाव में घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज एक बार फिर दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की मिली जुली शुरुआत हुई थी. सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ खुलने में सफल रहा था, जबकि निफ्टी ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही मंदड़ियों ने अपना दबाव बना दिया, जिसकी वजह से दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.54 प्रतिशत और निफ्टी 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.


प्रथम एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स के शेयर 6.03 प्रतिशत से लेकर 1.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, डिवीज लेबोरेट्रीज, टीसीएस, टेक महिंद्रा और बीपीसीएल के शेयर 3.59 प्रतिशत से लेकर 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.


अभी तक के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,075 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 981 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,094 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 20 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.



बीएसई का सेंसेक्स आज 33.10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,499.49 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया. हालांकि खरीदार बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की भी कोशिश करते रहे. परंतु बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इस सूचकांक की गिरावट लगातार बढ़ती गई. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 397.44 अंक की कमजोरी के साथ 73,068.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.



सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 77.70 अंक टूट कर 22,224.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही एक बार ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 22,307.75 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके तुरंत बाद मंदड़ियों का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में वापस लाल निशान में गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 103.05 अंक लुढ़क कर 22,199.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 45.46 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,466.39 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद मंगलवार के क्लोजिंग लेवल यानी 22,302.50 अंक के स्तर पर ही बुधवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 12:56 PM, Thu May 09, 2024

चौथे दिन की शुरुआत में भी शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के तीसरे दिन भी दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से शेयर बाजार की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन अभी भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते नजर आ रहे हैं. पहले एक घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, बीपीसीएल, अडाणी एंटरप्राइज, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर 2.34 प्रतिशत से लेकर 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3.41 प्रतिशत से लेकर 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.


अभी तक के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,087 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,407 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 680 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 14 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.


बीएसई का सेंसेक्स आज 286.85 अंक की गिरावट के साथ 73,225 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारों ने जोर लगाया, जिसके कारण ये सूचकांक उछल कर 73,418.14 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 153.73 अंक की कमजोरी के साथ 73,358.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 71.30 अंक टूट कर 22,231.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 60 अंक की रिकवरी करके 22,291.80 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने दोबारा गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 32.95 अंक की कमजोरी के साथ 22,269.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी. इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 286.85 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 73,225 अंक के स्तर पर था. वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 71.30 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिर कर 22,231.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 383.69 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 140.20 अंक यानी 0.62 प्रतिशत फिसल कर 22,302.50 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:38 AM, Wed May 08, 2024

ग्लोबल मार्केट से कारोबार के मिक्सड संकेत, एशियाई बाजारों में दिखा दबाव

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. लेकिन डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में आज कमजोरी नजर आ रही है. अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान जोरदार मजबूती के साथ बंद हुए. लेकिन एशियाई बाजारों में आज बिकवाली का दबाव बना हुआ नजर आ रहा है.


पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में जोश नजर आया, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,193.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,394.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में आज गिरावट नजर आ रही है. ये सूचकांक फिलहाल 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,858.55 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही. एफटीएसई इंडेक्स 100.18 अंक यानी 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,313.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.98 प्रतिशत उछल कर 8,075.68 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 254.84 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,430.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ.



अमेरिकी और यूरोपीय बाजार की विपरीत एशियाई बाजार आज दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ एक सूचकांक मामूली तेजी के साथ हरे निशान में नजर आ रहा है. ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,675.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.


दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,339 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.43 प्रतिशत लुढ़क कर 18,400.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. निक्केई इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है. फिलहाल ये सूचकांक 554.73 अंक यानी 1.43 प्रतिशत टूट कर 38,280.37 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,270.54 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.08 प्रतिशत फिसल कर 2,732.20 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत टूट कर 1,375.57 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,084.88 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,134.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:13 AM, Wed May 08, 2024

आज फिर लगातार 3 दिन डगमगाया शेयर बाजार,  सेंसेक्स 600 और निफ्टी 200 अंक गिरा 

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन दबाव बना हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. लेकिन बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही मंदड़ियों ने अपना दबाव बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लाल निशान में गोता लगा दिया जहां एक तरफ सेंसेक्स 600 तो वहीं निफ्टी 200 अंकों तक टूटकर गिर गया. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती एक घंटे के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंदुस्तान युनिलीवर, ब्रिटानिया आईटीसी, नेस्ले और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 3.78 प्रतिशत से लेकर 1.31 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजी, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल और डिवीज लेबोरेट्रीज के शेयर 1.93 प्रतिशत से लेकर 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.



अभी तक के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2,114 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 911 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,203 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 8 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 22 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.



बीएसई का सेंसेक्स आज 77.76 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,973.30 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार शुरू होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 74,026.80 अंक तक पहुंचा. लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 201.49 अंक की गिरावट के साथ 73,694.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 47.05 अंक की तेजी के साथ 22,489.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इस सूचकांक में भी मामूली तेजी आई. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक भी थोड़ी ही देर में लाल निशान में लुढ़क गया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 47.75 अंक की कमजोरी के साथ 22,394.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 17.39 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73,895.54 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 33.15 अंक यानी 0.15 प्रतिशत फिसल कर 22,442.70 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार


News Desk | 12:25 PM, Tue May 07, 2024

upload
upload

तकनीक

upload

भारत में Zen AI 'हनुमान' हुआ लॉन्च, सेकेंड्स में करेगा 90 से ज्यादा भाषाओं को डीकोड

AI Hanuman: इन दिनों दुनिया में तेजी से अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दिशा में काम किया जा रहा है. इस दिशा में होने वाले आविष्कार सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. इसी दिशामें अब एमएसएल इंडिया और एआई होल्डिंग लिमिटेड ने साथ मिलकर देश का ज़ेन एआई हनुमान लॉन्च कर दिया गया है. यह कई तरह की तकनीकों से लेस है. यह 90 से ज्यादा भाषाओं को डीकोड करने में सक्षम है जिसमें से अकेले 12 भारतीय भाषाओं को रखा गया है.


इस तरह के जे़न एआई को तकनीक और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. हालांकि इस पर अभी तक केवल लिखकर टेक्स्ट के जरीए ही फीडबैक दिया जा सकता है.


एआई हनुमान को वर्तमान तकनीक को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी का लक्ष्य इसके जरीए देश और दुनिया के 200 मिलियन लोगों तक शुरू में ही पहुंच जाता है. इस आगे बढ़ाने के लिए एचपी, नैसकॉम और योट्टा जैसी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की गई है. ये कंपनियां इसकी पहुंच को बढ़ाकर इसे टेक्निकल सपोर्ट देने में मदद करेंगी. इसकी मदद से एआई के साथ ही हेल्थ, फाइनेंस, और एडमिनिस्ट्रेटिव जैसे सेक्टर्स में मदद की जा सकेगी. साथ ही भारतीयों के लिए अनुकूल बनाने के लिए इसमें 12 भारतीय भाषाओं को भी शामिल किया गया है.

News Desk | 16:47 PM, Sat May 11, 2024

आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड जारी से जुड़े नियमों में किये बदलाव, जान लें क्या है नये रूल्स?

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने क्रेडिट कार्ड जारी करने और उसके इस्तेमाल से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किये हैं. इससे क्रेडिट कार्ड लेते वक्त आपको अपने हिसाब से कार्ड नेटवर्क चुनने की सहूलियत मिलेगी.


रिजर्व बैंक ने बुधवार को क्रेडिट कार्ड नेटवर्क और कार्ड जारीकर्ता बैंक और एनबीएफसी के लिए नई गाइड लाइन जारी की है. आरबीआई की नई दिशा-निर्देश के अनुसार अब कार्ड जारीकर्ता को अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करते समय एक से ज्यादा कार्ड नेटवर्क में से चुनने का ऑप्शन देना होगा. बैंकों को ग्राहक से पूछना होगा कि उन्हें किस नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड चाहिए.


आरबीआई की नई गाइड लाइन के मुताबिक मौजूदा कार्डधारकों के लिए यह विकल्प अगले नवीनीकरण के समय प्रदान किया जा सकता है. यह निर्देश 10 लाख से कम सक्रिय कार्ड वाले क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं पर लागू नहीं होंगे. आरबीआई ने कहा कि जारी करते समय ग्राहकों की पसंद के बारे में यह नियम अधिसूचना की तारीख से छह महीने तक प्रभावी रहेंगे.


बता दें कि मौजूदा समय में भारत में पांच कार्ड नेटवर्क कंपनियां-वीजा, मास्टर कार्ड, रूपे, अमेरिकन एक्सप्रेस और डायनर क्लब हैं. इन कंपनियों का अलग-अलग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन के साथ टाइअप है. इस कारण ग्राहक को अपने पंसद का कार्ड नेटवर्क चुनने का ऑप्शन नहीं मिलता है. कुछ कार्ड नेटवर्क क्रेडिट कार्ड पर अन्य के मुकाबले ज्यादा सालाना फीस चार्ज करते हैं. ऐसे में अगर कोई बैंक आपको एक से ज्यादा कार्ड नेटवर्क का ऑप्शन नहीं देता है, तो आपको मजबूरी में वहीं नेटवर्क चुकाना होगा जिस पर ज्यादा फीस है. वहीं, एक से ज्यादा कार्ड नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा तो आप अपनी जरूरत, इसकी फीस और नेटवर्क पर मिलने वाली सुविधा के आधार पर सही ऑप्शन का चुनाव कर सकेंगे.


दुनिया की सबसे बड़ी कार्ड कंपनी वीसा है. यह 200 से ज्यादा देश और टेरिटरी में मौजूद है. इसका बाजार पूंजीकरण 489.50 अरब डॉलर (करीब 40 लाख करोड़ रुपये) है. वीसा के बाद दूसरी सबसे पॉपुलर कैशलेस पेमेंट कंपनी मास्टरकार्ड है. यह विश्व के 150 देशों में मौजूद है, जिसका मार्केट कैप 372.55 अरब डॉलर करीब 30 लाख करोड़ रुपये है. एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल, 2023 तक भारत में 8.6 करोड़ क्रेडिट कार्ड प्रचलन में थे.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 14:08 PM, Wed Mar 06, 2024

गुजरात ने वित्त वर्ष 21-22 में IT व ITES निर्यात में 14% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की


गांधीनगर : वर्ल्ड-क्लास आईटी इन्फ्रस्ट्रक्चर, उच्च कौशल संसधानों, टेक्नोलॉजी में इनोवेशन के लिए अनुकूल माहौल के साथ भारत के अग्रणी राज्यों में से एक बनने के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए, गुजरात सरकार ने आईटी व आईटीईएस नीति 2022-27 पेश की. इस नीति के माध्यम से गुजरात अगले 5 वर्षों में लगभग 25,000 करोड़ रुपये के साथ आईटी व आईटीईएस निर्यात को बढ़ाकर 1 लाख से अधिक नौकरियां पैदा करने में सक्षम बनेगा.


गुजरात में 5000 से भी ज़्यादा छोटी, मध्यम और बड़ी आईसीटी कंपनियां है, जिनमें अधिकतर कंपनियां अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा और सूरत में है. राज्य सरकार की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों के आईटी व आईटीईएस एक्पोर्ट्स में 14 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में, गुजरात ने एसटीपीआई (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया) रजिस्टर्ड यूनिट्स के माध्यम से सॉफ्टवेयर एक्स्पोर्ट में लगभग 5000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं.


प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत@2047’ के विजन में अपना योगदान देने के लिए गुजरात भी प्रयत्न कर रहा है. इसी दिशा में आगामी वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 से पहले 11 अंतरराष्ट्रीय और 8 राष्ट्रीय रोड शो आयोजित किए गए. गुजरात के प्रतिनिधिमंडल ने कई प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आईटी व आईटीईएस कंपनियों के लीडर्स के साथ अहम बैठकें भी की.


इन चर्चाओं में आईटी व आईटीईएस सेक्टर के प्रति गुजरात के विजन और राज्य में मौजूद अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया. फ्रांस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इटली की उल्लेखनीय अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ-साथ चेन्नई, बेंगलुरु और चंडीगढ़ की प्रमुख भारतीय कंपनियों ने गुजरात के आईटी सेक्टर में निवेश करने की प्रति गहरी रुचि दिखाई.


उन्होंने ग्लोबल डेटा सेंटर बिज़नेस को विकसित या विस्तारित करने, स्टार्ट-अप्स का सहयोग करने, डिजिटल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्रदान करने, रणनीतिक साझेदारी बनाने और आईटी से संबंधित बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए गुजरात में मौजूद कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन और शिक्षाविदों के साथ सहयोग करने का भी इरादा दिखाया. इन यात्राओं के दौरान जिन कंपनियों से बातचीत हुई उनमें फ्रांस से थॉम्पसन कंप्यूटिंग और पार्टेक्स एनवी, जापान से ट्रेंडमाइक्रो, ऑस्ट्रेलिया से आईएनक्यू इनोवेशन ग्लोबल और यूएसए से बीकन, ऑर्जेनेटिक्स, प्रिसिजन प्लास्टिक पैकेजिंग कंपनी, बिटस्केप, इनकोवेशन, ओगोइंग, कैरेनिवा आईएनसी, कोरेंट टेक्नोलॉजी आईएनसी, टेकी- पेशेंट एक्सप्रेस, इनसाइट एग्जामिनेशन सर्विसेज इंक, एटीजीसी ग्रुप आईएनसी, रूब्रिक और इटली से मेक्सेडिया नेट जैसी कई कंपनियां शामिल हैं.


गुजरात में बड़े पैमाने पर अतिरिक्त परियोजनाएं स्थापित करने के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कपंनियों के साथ फॉलोअप चर्चाएं चल रही हैं. गुजरात सरकार आईटी व आईटीईएस क्षेत्र के माध्यम से सहयोग, इनोवेशन और सतत आर्थिक विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है.

News Desk | 13:31 PM, Mon Dec 04, 2023

WhatsApp में आया 'चैनल' फीचर, जानिए ये क्या है और कैसे करेगा काम?

वॉट्सऐप ने भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में चैनल फीचर लाइव कर दिया है. ये फीचर हूबहू इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह काम करेगा. ये अपडेट कंपनी फेज मैनर में रिलीज कर रही है जो आपको आने वाले समय में मिलेगा. नए फीचर को कंपनी 'updates' टैब के अंदर देगी जहां से आपको स्टेटस अपडेट और चैनल दिखेंगे. चैनल फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पॉपुलर हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं. इससे आप अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं.


वॉट्सऐप का चैनल फीचर पहले से मौजूद ग्रुप्स और कम्यूनिटी फीचर से एकदम अलग है. ये फीचर कंपनी ने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए बनाया है. वॉट्सऐप के अन्य फीचर्स की तरह चैनल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है. चैनल क्रिएट करने पर एडमिन को कंपनी कई तरह के राइट्स देती है जिसे एडमिन अपने चैनल में लगा सकते हैं. जैसे कौन-कौन इसमें जुड़ सकता है, कंटेंट फॉरवार्डिंग आदि.


चैनल फीचर हूबहू इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह काम करता है जिसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं. चैनल में जुड़ने के लिए आपको इसे पहले सर्च करना होगा. चैनल में एडमिन और फॉलोअर्स की डिटेल्स एक दूसरे को नहीं दिखती और लोग आसानी से अपने पसंदीदा क्रिएटर या व्यक्ति के साथ इसके जरिए जुड सकते हैं.  


फिलहाल चैनल फीचर नया है. इसमें कंपनी आने वाले समय में कई अपडेट्स लाने वाली है. एडमिन जल्द 30 दिन के भीतर अपने चैनल में पोस्ट को एडिट कर पाएंगे. इसके बाद ये वॉट्सऐप सर्वर से डिलीट हो जाएगी.  इसके अलावा यदि एडमिन किसी पोस्ट को चैनल से ग्रुप या चैट्स में शेयर करते हैं तो सामने वाले व्यक्ति को चैनल में जुड़ने का ऑप्शन (लिंक बैक) मिलेगा. इससे यूजर उस विषय में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकता है.

News Desk | 12:33 PM, Thu Sep 14, 2023

आपके फोन में ऐसे आया क्रोम ब्राउजर, गूगल के इस कारनामे से हो जाएंगे हैरान

गूगल का एक बड़ा कारनामा हाल ही में उजागर हुआ है. कभी आपने नया स्मार्टफोन खरीदा हो और उसमें आपको पहले से ही गूगल क्रोम इंस्टॉल मिला हो. ऐसा आपको और आपके परिवार के सदस्यों के साथ कई बार हुआ होगा. अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कैसे होता है और क्या आपने इसके पीछे की वजह को जानने की कभी कोशिश की है? अगर नहीं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके बारे में हम आपको सब कुछ बता रहे हैं.


हाल ही में वाशिंगटन में एक एंटीट्रस्ट ट्रायल शुरू हुआ है, जिसमें जिसमें अमेरिकी न्याय विभाग ने अल्फाबेट इंक के गूगल वेब ब्राउजर पर मोबाइल में घुसपैठ करने का आरोप लगाया है. साथ ही अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि इस डिफॉल्ट सेटिंग के लिए गूगल हर साल 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करता है.


अगर आप या आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त इंटरनेट पर कोई भी चीज सर्च करते हैं, तो इसमें आप ज्यादातर बार गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में दुनियाभर की ऑनलाइन सर्च में गूगल की 89 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसी बात को लेकर अमेरिका न्याय विभाग ने गूगल पर केस ठोक दिया है. जिसमें कई बड़े आरोप लगाए जा रहे हैं.


अमेरिकी न्याय विभाग के सरकारी वकील केनेथ डिंटजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि गूगल ने अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया है. Google ने सार्थक प्रतिस्पर्धा और प्रतिद्वंद्वियों को रोकने के लिए डिफॉल्ट सेटिंग की मांग की और इसके लिए सालाना 10 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए.


गूगल के वकील जॉन श्मिटलीन ने कहा कि अमेरिका न्याय विभाग का यह कहना गलत है कि, कंपनी ने अपना प्रभुत्व बनाए रखने के लिए कानून तोड़ा है. उन्होंने अमेरिकी संघीय सरकार के दावे का खंडन करते हुए कहा कि सर्च गूगल अपनी सर्च क्षमताओं के कारण बेहद लोकप्रिय है और अगर कोई यूजर इससे असंतुष्ट है तो कुछ आसान क्लिक के साथ दूसरे सर्च इंजन पर स्विच कर सकता है.


News Desk | 11:46 AM, Thu Sep 14, 2023

Honor 90 लॉन्च, मिलेगा 200MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी 

चीनी कंपनी हॉनर भारत में कमबैक के लिए तैयार है. आज दोपहर 12 बजे कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लोगों के बीच रखेगी. स्मार्टफोन को माधव शेठ की अगुवाई में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले वे रियल मी के साथ जुड़े हुए थे. स्मार्टफोन की एंट्री को ग्रैंड बनाने के लिए हॉनर पहले से ही मोबाइल फोन की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थी. माधव शेठ ने Honor 90 का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था जिसमें वे फोन की स्क्रीन से अखरोट तोड़ रहे थे. कंपनी ने वादा किया है कि ये फोन दुनिया का सबसे सुरक्षित फोन होगा.


चीन में कंपनी ने Honor 90 और 90 Pro को पहले ही लॉन्च कर दिया था. हालांकि भारत में प्रो वेरिएंट लॉन्च नहीं होगा. स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 5000 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ और Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा. यानि इस फोन से शानदार सेल्फी आने वाली हैं. 


स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर काम करेगा और फोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. लीक्स की माने तो स्मार्टफोन को कंपनी 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें एक 8/256GB और दूसरा 12/512GB है. बेस वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.


एप्पल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. स्मार्टफोन को आप 15 सितंबर से प्री-बुक कर पाएंगे. भारत में iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये, iPhone 15 Plus की कीमत 89,990 रुपये, iPhone 15 Pro की कीमत 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये है. नई सीरीज की सेल भारत में 22 सितंबर से शुरू होगी. 


News Desk | 11:42 AM, Thu Sep 14, 2023

जावा येज्दी ने मार्केट में उतारा जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल, जानिए कीमत और फिचर्स

जावा येजदी मोटरसाइकिल कंपनी ने मार्केट में अपनी न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर (New Jawa 42 Bobber Black Mirror) लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल लॉन्च के साथ कंपनी की बॉबर सेगमेंट की रेंज और बड़ी हो गई. माना जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल के बदौलत आने वाले फेस्टिवल सीजन में उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित करेगी.


न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल के अगर इंजन पर फोकस करें तो यह करीब 334 सीसी की है. यह इंजन लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर मोटर के साथ मौजूद है. इस इंजन को चालू करने पर लगभग उपभोक्ता को 29.9 पीएस और 32.7 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट हो सकता है. इस 334 सीसी इंजन को करीब 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल को उपभोक्ता के सामने चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जिसमें प्रमुख तौर पर मूनस्टोन व्हाइट, जैस्पर रेड डुअल टोन, मिस्टिक कॉपर और ब्लैक मिरर के साथ उपलब्ध है.


न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल के हमने फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें क्रोम टैंक दिया गया है इसके अलावा हाई क्वालिटी डायमंड कट एलॉय व्हील दिया गया है. ध्यान रहे यह मॉडल एडजेस्टेबल सिंगल पीस सीट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा अपडेट किया हुआ फ्यूल मैप, नए डिजाइन का इंजन कवर, रियर मोनोशॉक शामिल है.


अब बात करते हैं सबसे जरूरी कीमत की तो आपको बता दें कि न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल को कंपनी की तरफ से एक्सशोरूम कीमत 2,25,187 रुपये पर रखा गया है. माना जा रहा है कि न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल के लॉन्च हो जाने के बाद से मार्केट में हाल में ही लॉन्च हुई नई बुलेट को कड़ी टक्कर मिलते हुए दिखाई देगी.

News Desk | 11:38 AM, Thu Sep 14, 2023

Jeep इस हफ्ते लॉन्च कर सकती है Compass का नया वैरिएंट, इन फीचर्स से लैस होगी नई SUV!

फोर व्हीलर मार्केट की नामी कम्पनी जीप  आने वाले 16 सितंबर को मार्केट में अपनी जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक  मॉडल को लॉन्च कर सकती है. आपको बता दे कि इससे पहले मार्केट में कंपास एसयूवी के पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स को बीएस6 स्टेज टू नॉर्म्स की वजह से बंद कर दिया गया है. इसलिए मार्केट में काफी लंबे समय से नए वेरिएंट का इंतजार किया जा रहा था.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल के पांच वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जा सकते हैं. यह सभी वेरिएंट डीजल में ही उपलब्ध होने की संभावना है.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल इंजन की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 2.0 लीटर का मल्टी जेट टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया जा सकता है. अगर इसके पावर की बात करें तो यह करीब 172 एचपी की पावर और 350 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके दे सकता है.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल के फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट पर बैठा हुआ यात्री आसानी से इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट कर सकता है. इसके अलावा 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और पावर्ड टेलगेट जैसे तमाम फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल के कीमत की बात करें तो आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से इस मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की गई है हालांकि माना जा रहा है कि 16 सितंबर तक कंपनी के तरफ से इसकी कीमत बता दी जाएगी. हालांकि मार्केट में अनुमान है कि इस डीजल वेरिएंट की कीमत 26.5 लाख रुपए तक हो सकती है.

News Desk | 11:33 AM, Thu Sep 14, 2023

7 इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों पर हो सकती है कार्रवाई, FAME II नियमों के उल्लंघन मामले पर सरकार सख्त

केंद्र सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वेहिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के लिए FAME II स्कीम मानक लागू कर रखे हैं. इसके तहत सरकार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को प्रोत्साहन राशि देती है. दोपहिया इलेक्ट्रक वाहन बनाने वाली करीब 7 बड़ी कंपनियों ने मानक का पालन नहीं करने और इंसेटिव क्लेम करने के मामले पर सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार सरकार इन कंपनियों से इंसेटिव अमाउंट वापस लेगी.


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME II) मानदंडों का अनुपालन नहीं करने के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाश रही है. केंद्र ने FAME II स्कीम मानदंडों का अनुपालन नहीं करने पर प्रोत्साहन का दावा करने के लिए 7 इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं से 469 करोड़ रुपये की मांग की है.


रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वेहिकल मैन्यूफैक्चरर हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, एम्पीयर ईवी, रिवोल्ट मोटर्स, बेनलिंग इंडिया, एमो मोबिलिटी और लोहिया ऑटो से प्रोत्साहन राशि वापस मांग रही है. अधिकारी के अनुसार कंपनियों को नोटिस भेजा गया है और अब तक केवल रिवोल्ट मोटर्स ने ही रकम वापस करने की पेशकश की है. उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि वापस करने के लिए दी गई समय सीमा लगभग समाप्त हो चुकी है और अगले सप्ताह सरकार इस मामले पर कुछ निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि हम कानूनी कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.


भारी उद्योग मंत्रालय को कंपनियों के उल्लंघन करने और गलत तरीके से सब्सिडी पाने के आरोपो वाली एक गुमनाम ई-मेल मिली थी, जिसके बाद की गई जांच में पता चला है कि इन कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन कर योजना के तहत राजकोषीय प्रोत्साहन का लाभ उठाया है. योजना के नियमों के अनुसार भारत में निर्मित कंपोनेंट्स का उपयोग करके इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए प्रोत्साहन की अनुमति दी गई थी, लेकिन जांच में यह पाया गया कि इन 7 कंपनियों ने कथित तौर पर इंपोर्टेड कंपोनेंट का उपयोग किया था.


इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2019 में FAME-II स्कीम के तहत 10,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. हालांकि, इस स्कीम को साल 2015 में लॉन्च किया गया था. स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को सरकार सब्सिडी या इंसेटिव देती है. वहीं, सरकार की ओर से इंसेटिव रिकवरी को लेकर जारी नोटिस के बाद कंपनियों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इंसेंटिव लौटाने के नोटिस पर विचार करे.

News Desk | 11:29 AM, Thu Sep 14, 2023

E-Courts Mission के तीसरे चरण को सरकार की मंजूरी, पेपरलेस कोर्ट के लिए 7210 करोड़ रुपये होंगे खर्च 

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को ई-कोर्ट मिशन मोड चरण-3 को मंजूरी दे दी है. इसमें आने वाली लागत के लिए 7210 करोड़ रुपये बजट को भी स्वीकृति दी गई है. देशभर में कोर्ट को ऑनलाइन करने और पेपरलेस बनाने की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है. पहले चरण में कई कोर्ट को ई-कोर्ट मिशन के तहत ऑनलाइन किया गया है. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन देने को भी मंजूरी दे दी है.


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि ई-कोर्ट मिशन मोड प्रोजेक्ट के फेज-3 को आज मंजूरी मिली है. इसे लगभग 7,210 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कैबिनेटने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल क्रियान्वयन के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है.


ई-कोर्ट मिशन से सरकार न्यायिक व्यवस्था को नागरिकों के लिए आसान, किफायती और पारदर्शी बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है. इससे पहले के 2 चरण में 18 हजार से अधिक अदालतों के कामकाज को ऑनलाइन किया जा चुका है. अदालतों को कंप्यूटर और नेटवर्क कनेक्टिविटी देकर ऑनलाइन किया जा चुका है. इससे केस की जानकारी या चालान आदि का निपटारा होने में तेजी आने की बात कही जा रही है.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 75 लाख LPG के मुफ्त कनेक्शन और दिए जाएंगे. अगले 3 वर्षों में ये LPG कनेक्शन उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को मिलेंगे. सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन का समर्थन करने के लिए अनुदान जारी करने की मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत आज तक 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित किये जा चुके हैं.

News Desk | 11:23 AM, Thu Sep 14, 2023

upload
upload

ऑटो

upload

New EV Policy: इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मिली सरकार की मंजूरी, अब ई-व्हीकल में भी भारत देगा दुनिया को टक्कर

New EV Policy: केंद्र सरकार इन दिनों कई बढ़े फैसले ले रही है, भारत के ऑटों सेक्टर में भी अब सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन नीति को को मंजूरी दे दी गई है. इससे जहां एक तरफ वाहनों के निर्माण को नई रफ्तार मिलेगी तो वहीं मैन्यूफैक्टरिंग हब के तौर पर भी भारत को विकसित होने में मदद मिलेगी. सामने आई नई नीति के मुताबिक अब कंपनियां देश में कम से कम 4,150 करोड़ के निवेश में ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्लांट लगा सकेंगी. इस नीति से देश के ऑटो सेक्टर को नया बूस्ट मिलेगा.


इलेक्ट्रिक वाहनों भी लहराएगा मेक इन इंडिया का परचम


बता दें कि नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति (New EV Policy) के तहत अब निवेश करने वाली कंपनियों को कम से कम 25 प्रतिशत स्थानीय कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करना होगा. जिससे मेक इन इंडिया पहल को मजबूती मिलेगी. नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति (New EV Policy) को लेकर मंत्रालय ने कहा कि इस नीति से भारतीय उपभोक्ताओं को नवीनतम तकनीक तक पहुंचने में मदद मिलेगी और इससे मेक इन इंडिया पहल को भी बढ़ावा मिलेगा. इस नीति से ईवी प्लेयर्स के बीच हेल्दी कंपटीशन होगा जिससे ईवी इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी.

News Desk | 17:17 PM, Fri Mar 15, 2024

शेयर बाजार पर दिन भर रहा MPC बैठक का असर, निफ्टी ने भी लगाई लम्बी छलांग

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। निफ्टी पहली बार 21000 पार पहुंचने में सफल रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 303.91 (0.43%) अंकों की बढ़त के साथ 69,825.60 के लेवल पर बंद हुआ।

आज के लूजर्स

शुक्रवार को बाजार के आखरी कारोबारी घंटी से पहले 30 शेयरों वाले बंबई स्टोक एक्सचेंज का हाल बेहतर देखने को मिला BSE के 30 शेयरों में से 19 कंपनी के शेयरों में वृद्धि देखने को मिला। जबकि 11 कंपनी के शेयर में गिरावट का दौर रहा। रिलायंस, समफर्मा, से लेकर मारुति, एशियन पैंट, पावर ग्रीड, टाटा स्टील, टाटा मोटर, बाजाज फाइनांस एम&एम आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिला।


आज के गेनर्स शेयर


वहीं अगर आज के टॉप गेनर्स शेयर की बात करें तो एचसीएल टेक, जिंदल स्टील, INFY, HDFCBANK, TITAN, AxisBank, ICICI Bank, Wipro, Kotak Bank, L&T, Ultracemco, NTPC, BjajajFinsv, SBIN, इंडसबैंक, TCS, TECHM, BHARTI AIRTEL, HINDUNILVR आज के बाजार के हीरो साबित हुआ। इनशेयरों अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया। 

दिसंबर की शुरुआत से बाजार बेहतर

3 राज्यों में BJP को मिली जीत के बाद इसी माह के 3 से 5 तारीख तक शेयरों ने लंबी छलांग लगाई थी। बता दें कि बाजार विशेषज्ञों ने पहले ही अगले सप्ताह तक निफ्टी के 21 हजार पहुंचने का अनुमान लगाया था। जो आज सही साबित होता नजर आया। आज सुबह निफ्टी 68.25 (0.33%) अकों के साथ 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह बैकों के रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव नहीं किए जाने कि घोषणा के साथ ही बंबई शेयर बाजार ने उड़ान भरने की घोषणा कर दिया था। 

इन कारणों से बाजार ने पकड़ी रफ्तार

शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में जोश आईटी, बैंकिंग और रियल सेक्टर के रास्ते आया। इससे पहले बीते गुरुवार को BSE सेंसेक्स 132 अंक नीचे गिर 69,521 अंको पर बंद हो गया था। जबकि आज सुबह बाजार खुलते ही निफ्टी ने अनुमान से बाहर पहुंच 21000 के ऑल टाईम हाई को पार 21,006 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स ने अंतिम कारोबार 69,893 के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा।   

News Desk | 17:42 PM, Fri Dec 08, 2023

जावा येज्दी ने मार्केट में उतारा जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल, जानिए कीमत और फिचर्स

जावा येजदी मोटरसाइकिल कंपनी ने मार्केट में अपनी न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर (New Jawa 42 Bobber Black Mirror) लॉन्च कर दिया है. इस मॉडल लॉन्च के साथ कंपनी की बॉबर सेगमेंट की रेंज और बड़ी हो गई. माना जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल के बदौलत आने वाले फेस्टिवल सीजन में उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित करेगी.


न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल के अगर इंजन पर फोकस करें तो यह करीब 334 सीसी की है. यह इंजन लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर मोटर के साथ मौजूद है. इस इंजन को चालू करने पर लगभग उपभोक्ता को 29.9 पीएस और 32.7 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट हो सकता है. इस 334 सीसी इंजन को करीब 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल को उपभोक्ता के सामने चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जिसमें प्रमुख तौर पर मूनस्टोन व्हाइट, जैस्पर रेड डुअल टोन, मिस्टिक कॉपर और ब्लैक मिरर के साथ उपलब्ध है.


न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल के हमने फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें क्रोम टैंक दिया गया है इसके अलावा हाई क्वालिटी डायमंड कट एलॉय व्हील दिया गया है. ध्यान रहे यह मॉडल एडजेस्टेबल सिंगल पीस सीट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा अपडेट किया हुआ फ्यूल मैप, नए डिजाइन का इंजन कवर, रियर मोनोशॉक शामिल है.


अब बात करते हैं सबसे जरूरी कीमत की तो आपको बता दें कि न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल को कंपनी की तरफ से एक्सशोरूम कीमत 2,25,187 रुपये पर रखा गया है. माना जा रहा है कि न्यू जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर बाइक मॉडल के लॉन्च हो जाने के बाद से मार्केट में हाल में ही लॉन्च हुई नई बुलेट को कड़ी टक्कर मिलते हुए दिखाई देगी.

News Desk | 11:38 AM, Thu Sep 14, 2023

Jeep इस हफ्ते लॉन्च कर सकती है Compass का नया वैरिएंट, इन फीचर्स से लैस होगी नई SUV!

फोर व्हीलर मार्केट की नामी कम्पनी जीप  आने वाले 16 सितंबर को मार्केट में अपनी जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक  मॉडल को लॉन्च कर सकती है. आपको बता दे कि इससे पहले मार्केट में कंपास एसयूवी के पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स को बीएस6 स्टेज टू नॉर्म्स की वजह से बंद कर दिया गया है. इसलिए मार्केट में काफी लंबे समय से नए वेरिएंट का इंतजार किया जा रहा था.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल के पांच वेरिएंट मार्केट में लॉन्च किया जा सकते हैं. यह सभी वेरिएंट डीजल में ही उपलब्ध होने की संभावना है.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल इंजन की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 2.0 लीटर का मल्टी जेट टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया जा सकता है. अगर इसके पावर की बात करें तो यह करीब 172 एचपी की पावर और 350 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके दे सकता है.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल के फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीट पर बैठा हुआ यात्री आसानी से इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट कर सकता है. इसके अलावा 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और पावर्ड टेलगेट जैसे तमाम फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.


जीप कंपास डीजल 2 डबल्यूडी ऑटोमैटिक मॉडल के कीमत की बात करें तो आधिकारिक तौर पर कंपनी की तरफ से इस मॉडल की कीमत की घोषणा नहीं की गई है हालांकि माना जा रहा है कि 16 सितंबर तक कंपनी के तरफ से इसकी कीमत बता दी जाएगी. हालांकि मार्केट में अनुमान है कि इस डीजल वेरिएंट की कीमत 26.5 लाख रुपए तक हो सकती है.

News Desk | 11:33 AM, Thu Sep 14, 2023

7 इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों पर हो सकती है कार्रवाई, FAME II नियमों के उल्लंघन मामले पर सरकार सख्त

केंद्र सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वेहिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के लिए FAME II स्कीम मानक लागू कर रखे हैं. इसके तहत सरकार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को प्रोत्साहन राशि देती है. दोपहिया इलेक्ट्रक वाहन बनाने वाली करीब 7 बड़ी कंपनियों ने मानक का पालन नहीं करने और इंसेटिव क्लेम करने के मामले पर सरकार सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के अनुसार सरकार इन कंपनियों से इंसेटिव अमाउंट वापस लेगी.


एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME II) मानदंडों का अनुपालन नहीं करने के लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों के खिलाफ कानूनी विकल्प तलाश रही है. केंद्र ने FAME II स्कीम मानदंडों का अनुपालन नहीं करने पर प्रोत्साहन का दावा करने के लिए 7 इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं से 469 करोड़ रुपये की मांग की है.


रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने दोपहिया इलेक्ट्रिक वेहिकल मैन्यूफैक्चरर हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक, एम्पीयर ईवी, रिवोल्ट मोटर्स, बेनलिंग इंडिया, एमो मोबिलिटी और लोहिया ऑटो से प्रोत्साहन राशि वापस मांग रही है. अधिकारी के अनुसार कंपनियों को नोटिस भेजा गया है और अब तक केवल रिवोल्ट मोटर्स ने ही रकम वापस करने की पेशकश की है. उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि वापस करने के लिए दी गई समय सीमा लगभग समाप्त हो चुकी है और अगले सप्ताह सरकार इस मामले पर कुछ निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि हम कानूनी कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.


भारी उद्योग मंत्रालय को कंपनियों के उल्लंघन करने और गलत तरीके से सब्सिडी पाने के आरोपो वाली एक गुमनाम ई-मेल मिली थी, जिसके बाद की गई जांच में पता चला है कि इन कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन कर योजना के तहत राजकोषीय प्रोत्साहन का लाभ उठाया है. योजना के नियमों के अनुसार भारत में निर्मित कंपोनेंट्स का उपयोग करके इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए प्रोत्साहन की अनुमति दी गई थी, लेकिन जांच में यह पाया गया कि इन 7 कंपनियों ने कथित तौर पर इंपोर्टेड कंपोनेंट का उपयोग किया था.


इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2019 में FAME-II स्कीम के तहत 10,000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. हालांकि, इस स्कीम को साल 2015 में लॉन्च किया गया था. स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को सरकार सब्सिडी या इंसेटिव देती है. वहीं, सरकार की ओर से इंसेटिव रिकवरी को लेकर जारी नोटिस के बाद कंपनियों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इंसेंटिव लौटाने के नोटिस पर विचार करे.

News Desk | 11:29 AM, Thu Sep 14, 2023

Honda ने लॉन्च किया New CB300F बाइक मॉडल, किफायती कीमत पर दे रही पावरफुल इंजन और नए फीचर

टू व्हीलर मार्केट सेगमेंट की दिग्गज कंपनी होंडा ने भारत के मार्केट में नई सीबी300एफ लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा है कि यह मॉडल पिछले दोनों मॉडल के मुकाबले काफी किफायती कीमत पर है. होंडा ने New CB300F की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए रखी है. माना जा रहा है, कि आने वाले फेस्टिवल सीजन में कंपनी इस मॉडल की बदौलत ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करेगी.


होंडा ने New CB300F मॉडल को तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है यह कलर ऑप्शन इस प्रकार हैं. मैट एक्सिस, स्पोर्ट्स रेड और मार्वल ब्लू मेटालिक. आपको बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है उपभोक्ता अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर जाकर के बुकिंग कर सकते हैं.


होंडा कंपनी ने New CB300F मॉडल में 293 सीसी का इंजन दिया है जो कि ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है. आपको बता दें कि यह इंजन बीएस सिक्स के आेबीडी सेकंड ए के तकनीकी पर आधारित है. इंजन को चालू करने पर करीब 24 एचपी का पावर और 25.6 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा इसमें स्लिपर क्लच दिया गया है.


गाड़ी की ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें तो बाइक में डुएल डिस्क ब्रेक दिया गया है. फ्रंट में 276 एमएम का डिस्क और रियर में 220 एमएम डिस्क है. इसके अलावा एबीएस दिया गया है. सस्पेंशन की बात करें तो यह 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया है.

News Desk | 15:33 PM, Wed Sep 13, 2023

TVS Motors ने किया कमाल! धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया Apache RTR 310 बाइक, जानिए कीमत

टू व्हीलर ऑटो सेगमेंट में काफी लंबे समय से टीवीएस मोटर कंपनी के अपाचे आरटीआर 310 मॉडल का इंतजार किया जा रहा था. बीते बुधवार को फाइनली टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इस मॉडल को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने इस बाइक के लिए पहले से ही प्री बुकिंग स्टार्ट कर दी है. माना जा रहा है कि सितंबर महीने के अंत तक इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. दरअसल टीवीएस मोटर कंपनी को आने वाले फेस्टिवल सीजन में इस मॉडल की वजह से उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने की तैयारी में है.


माना जा रहा है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 मॉडल के लॉन्च हो जाने के बाद से मार्केट में मौजूद पहले से केटीएम 390 ड्यूक, ट्रायम्फ स्पीड 400, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर को जबरदस्त टक्कर मिलती हुई दिखाई देगी.


अपाचे आरटीआर 310 मॉडल के इंजन पर नजर डालें तो कंपनी के तरफ से इसमें 312 सीसी का इंजन दिया गया है जो की लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है. जो करीब 35.6 एचपी की पावर और 28.7 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो की असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ मौजूद है. इस बाइक में चार तरह का राइडिंग मोड अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक दिया गया है.


अपाचे आरटीआर 310 मॉडल के तीन वेरिएंट को लांच किया गया है जिसमें कंपनी की तरफ से पहला वेरिएंट आर्सेनल ब्लैक है. जिसकी कुल कीमत 2.43 लाख रुपए है. ध्यान रहे आर्सेनल ब्लैक क्विकशिफ्टर के साथ 2.58 लाख रूपए में हो जायेगी. इसके अलावा तीसरा वेरिएंट फ्यूरी येलो की कीमत 2.64 लाख रूपये है.


टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें लैंडस्केप ओरिएंटेड 5.0 इंच टीएफटी स्क्रीन दिया गया है. हेडलाइट और टेललाइट दोनों ही एलईडी है. इसके अलावा टायर पर कितना प्रेशर पढ़ रहा है इसके लिए मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं.

News Desk | 15:19 PM, Wed Sep 13, 2023

नई KTM Duke 390 हुई लॉन्च, जानिए कीमत और कीजिए बुक

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने भारत के मार्केट में अपनी नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल (New KTM Duke 390) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस मॉडल की बुकिंग को भी शुरू कर दिया है उपभोक्ता कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट और केटीएम डीलरशिप पर जाकर 4499 से बुकिंग कर सकते हैं. गाड़ी की डिलीवरी भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि केटीएम की गाड़ियों को लेकर भारत के यूथ में काफी क्रेज देखने को मिलता है.


नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल के इंजन की बात करें तो कंपनी के तरफ से इसमें 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन जबरदस्त पावर जेनरेट कर सकता है माना जा रहा है कि यह 44.25 बीएचपी की पावर और 39 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है. इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा बाइक में क्विकशिफ्टर और स्लिपर क्लच दिया गया है.


नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल में कई सारे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे कि कॉल एंड म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी, 5 इंच का टीएफटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल को दो कलर ऑप्शन के साथ उपभोक्ता के सामने पेश किया गया है जिसमें पहला कलर ऑप्शन अटलांटिक ब्लू का है. दूसरा इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज मेटैलिक है.


नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल की सीट ऊंचाई की बात करें तो यह 820 एमएम है. जो कि विकल्प के साथ आता है. इसके अलावा एयरबॉक्स, 17 इंच का एलॉय रैप्ड, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, चौड़ी एलईडी हेडलाइट, बूमरैंग आकर का डीआरएल, स्प्लिट सीट सेटअप, टैंक पुराने के मुकाबले अधिक मस्कुलर दिखाई पड़ता है. नई केटीएम ड्यूक 390 मॉडल के प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इस मॉडल की एक्स शोरूम की कीमत 3.11 लाख रूपये रखा है.



News Desk | 14:24 PM, Wed Sep 13, 2023

डीजल वाहनों के उत्पादकों को नितिन गडकरी की चेतावनी, जानिए क्या कहा

भारत के सड़क परिवहन मंत्री ने डीजल इंजन वाहनों पर अतिरिक्त 10% जीएसटी लगाने के लिए वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव सौंपने की योजना बनाई है, इस कदम का उद्देश्य भारतीय शहरों में प्रदूषण स्तर को कम करना है और इनवॉयरमेंट फ्रेंडली वाहनों को बढ़ावा देना है. 63वें सियाम वार्षिक सम्मेलन में नितिन गडकरी ने इसे 'पॉल्यूशन टैक्स ' बताते हुए कहा कि यह देश में डीजल वाहनों के उपयोग को कम करने का एकमात्र तरीका है.


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटो इंडस्ट्री से डीजल वाहनों का उत्पादन कम करने का अनुरोध किया है अन्यथा अतिरिक्त टैक्स लगाना जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि मैं आपसे डीजल वाहनों का उत्पादन कम करने का आग्रह करूंगा. आप कम नहीं करेंगे तो हमें टैक्स बढ़ाना पड़ेगा. हम टैक्स इतना बढ़ा देंगे कि आपको डीजल गाड़ियां बेचना मुश्किल हो जाएगा.


डीजल वाहनों पर 10% अतिरिक्त इनडायरेक्ट टैक्स लगाने से ऑटोमोबाइल उद्योग की बिक्री पर असर पड़ेगा, क्योंकि भारत में लगभग सभी कमर्शियल वाहन आमतौर पर डीजल पर चलते हैं. बता दें कि 2014 में ईंधन की कीमतें डी-रेगुलेट होने के बाद से भारतीय बाजार में डीजल वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है. पिछले वित्तीय वर्ष में घरेलू बाजार में बेचे गए सभी यात्री वाहनों में से लगभग 18% डीजल पर चलते हैं, जो वित्त वर्ष 2014 में 53% था.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को वाहन प्रदूषण और कच्चे तेल के आयात पर अंकुश लगाने के लिए इलेक्ट्रिक, जैव-ईंधन में बदलाव को तेज करने पर काम करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री पहले भी डीजल वाहनों की कमियों पर अपने विचार स्पष्ट कर चुके हैं. 2021 में गडकरी ने वाहन निर्माताओं से डीजल इंजन वाहनों के उत्पादन और बिक्री को घटाने और अन्य टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने का आग्रह किया था.


इससे पहले मई में ऊर्जा परिवर्तन सलाहकार समिति ने सुझाव दिया था कि भारत को 2027 तक दस लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.


News Desk | 13:32 PM, Wed Sep 13, 2023

BMW 630i M Sport Signature: BMW की लग्जरी कार का नया मॉडल लॉन्च, फीचर्स और कीमत ने चौंकाया

लग्जरी गाड़ियों की निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत के मार्केट में अपनी बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट सिग्नेचर को लॉन्च कर दिया है. ध्यान रहे यह एक लेटेस्ट एडिशन है. इस मॉडल को पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा गया है. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी प्राइस 7590000 रुपये रखा है.

BMW 630i M Sport Signature का इंजन

लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट सिग्नेचर के इंजन की बात करें तो यह 2 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है. इंजन को चालू करने पर करीब 298 एचपी की पावर और 400 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट होता है. कंपनी का दावा है कि यह करीब 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार आसानी से पकड़ लेता है. इस इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

BMW 630i M Sport Signature 5 तरह का ड्राइविंग मोड

लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट सिग्नेचर में पांच तरह का मोड दिया गया है. जिसमें स्पोर्ट, इको प्रो, कम्फर्ट प्लस, कम्फर्ट और एडेप्टिव है.

कई सारे पेटवर्क के साथ पेश

लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट सिग्नेचर को कंपनी ने कई सारे पेटवर्क के साथ पेश किया है, जिसमें कि स्काईस्क्रेपर ग्रे, मिनरल व्हाइट, टैनजनाइट ब्लू और कार्बन ब्लैक शामिल हैं.

BMW 630i M Sport Signature के अन्य फीचर्स

कार के अन्य फीचर्स में नजर डालें तो कंपनी की तरफ से इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दिया गया है. पिछली सीट पर बैठे हुए यात्रियों के लिए 10.2 इंच की इंटरटेनमेंट स्क्रीन प्रदान किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने म्यूजिक पर भी काफी ध्यान दिया है, जिसके तहत कंपनी ने 16 स्पीकर हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा एपल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा दी है. इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो यूएसबी पोर्ट, रिमोट पार्किंग असिस्ट, कीलेस एंट्री जैसे तमाम फीचर्स दिया गया है.

BMW 630i M Sport Signature के सेफ्टी फिचर्स

कंपनी ने इस मॉडल में सेफ्टी पर भी काफी अधिक फोकस किया है कंपनी की तरफ से इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा एबीएस दिया गया है जो कि ब्रेक असिस्ट के साथ मौजूद है इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स जैसे कि डीटीसी, डीएससी, ईडीएलसी, सीबीसी, इमरजेंसी स्पेयर व्हील, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है.

News Desk | 13:00 PM, Wed Sep 13, 2023

upload
upload

प्रॉपर्टी

upload

शेयर बाजार पर दिन भर रहा MPC बैठक का असर, निफ्टी ने भी लगाई लम्बी छलांग

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। इस दौरान बाजार के प्रमुख इंडेक्स एक बार फिर ऑल टाइम हाई पर पहुंचे। निफ्टी पहली बार 21000 पार पहुंचने में सफल रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 303.91 (0.43%) अंकों की बढ़त के साथ 69,825.60 के लेवल पर बंद हुआ।

आज के लूजर्स

शुक्रवार को बाजार के आखरी कारोबारी घंटी से पहले 30 शेयरों वाले बंबई स्टोक एक्सचेंज का हाल बेहतर देखने को मिला BSE के 30 शेयरों में से 19 कंपनी के शेयरों में वृद्धि देखने को मिला। जबकि 11 कंपनी के शेयर में गिरावट का दौर रहा। रिलायंस, समफर्मा, से लेकर मारुति, एशियन पैंट, पावर ग्रीड, टाटा स्टील, टाटा मोटर, बाजाज फाइनांस एम&एम आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिला।


आज के गेनर्स शेयर


वहीं अगर आज के टॉप गेनर्स शेयर की बात करें तो एचसीएल टेक, जिंदल स्टील, INFY, HDFCBANK, TITAN, AxisBank, ICICI Bank, Wipro, Kotak Bank, L&T, Ultracemco, NTPC, BjajajFinsv, SBIN, इंडसबैंक, TCS, TECHM, BHARTI AIRTEL, HINDUNILVR आज के बाजार के हीरो साबित हुआ। इनशेयरों अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया। 

दिसंबर की शुरुआत से बाजार बेहतर

3 राज्यों में BJP को मिली जीत के बाद इसी माह के 3 से 5 तारीख तक शेयरों ने लंबी छलांग लगाई थी। बता दें कि बाजार विशेषज्ञों ने पहले ही अगले सप्ताह तक निफ्टी के 21 हजार पहुंचने का अनुमान लगाया था। जो आज सही साबित होता नजर आया। आज सुबह निफ्टी 68.25 (0.33%) अकों के साथ 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह बैकों के रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव नहीं किए जाने कि घोषणा के साथ ही बंबई शेयर बाजार ने उड़ान भरने की घोषणा कर दिया था। 

इन कारणों से बाजार ने पकड़ी रफ्तार

शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में जोश आईटी, बैंकिंग और रियल सेक्टर के रास्ते आया। इससे पहले बीते गुरुवार को BSE सेंसेक्स 132 अंक नीचे गिर 69,521 अंको पर बंद हो गया था। जबकि आज सुबह बाजार खुलते ही निफ्टी ने अनुमान से बाहर पहुंच 21000 के ऑल टाईम हाई को पार 21,006 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स ने अंतिम कारोबार 69,893 के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा।   

News Desk | 17:42 PM, Fri Dec 08, 2023

कैसे करें असली और नकली रजिस्ट्री की पहचान, प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जरूर करें ये काम

प्रॉपर्टी में निवेश करना इन्वेस्टमेंट के बेहतर विकल्पों में से एक है. जमीन या घर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. क्योंकि आजकल जमीन घोटालों के कई मामले सामने आ रहे हैं. कई बार घोटालेबाज लोग एक ही जमीन की कई रजिस्ट्री करवाकर लोगों के साथ ठगी करते हैं. ऐसे घोटालों से बचने के लिए जरूरी है कि आपको असली और नकली रजिस्ट्री के बीच फर्क पता होना चाहिए.


जब भी लोग जमीन खरीदते हैं तो आमतौर पर केवल खतौनी या रजिस्ट्री के ही दस्तावेज को बारीकी ससे देखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केवल ये दोनों दस्तावेज ही जरूरी नहीं होते. केवल इन दस्तावेजों से आप ये पता नहीं कर सकते हैं कि जमीन या संपत्ति पर किसका मालिकाना हक़ है.


धोखाधड़ी से बचने के लिए आपको नई रजिस्ट्री के साथ पुरानी रजिस्ट्री पर भी ध्यान देना चाहिए. जिस व्यक्ति से आप जमीन खरीद रहे हैं उसने किसी और से वह जमीन ली है, उसके पास मालिकाना हक़ कैसे आया इन सभी बातों के बारे में पहले ही पता कर लें.


जमीन खरीदने से पहले ये देखें कि जो जमीन आप खरीद रहे हैं वो कहीं सरकारी तो नहीं. इसके लिए आप चकबंदी के अभिलेख 41 व 45 के द्वारा भूमि की वास्तविकता की जांच कर सकते हैं. क्योंकि कई बार लोग रेलवे, वन विभाग की जमीन को भी अपनी बताकर बेच देते हैं.


जमीन खरीदते समय ये भी जांच कर लें कि जिस जमीन को आप खरीदने जा रहे हैं उस पर कोई क़ानूनी कार्रवाई तो नहीं हो रही. यदि आप डिस्प्यूटेड प्रॉपर्टी खरीद लेते हैं तो आगे चलकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

News Desk | 13:11 PM, Thu Sep 14, 2023

घर खरीदार की शिकायत न सुनने वाले डेवलपर्स पर शिकंजा, रेरा ने रियल एस्टेट फर्म्स को दिया ये निर्देश

घर खरीदारों की शिकायतों को न सुनने वाले रियल एस्टेट फर्म पर रेरा ने शिकंजा कस दिया है. होम बायर्स के हितों का ख्याल रखते हुए महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) ने रियल्टी डेवलपर्स को अपने घर खरीदारों की शिकायतों के समाधान के लिए शिकायत निवारण केंद्र स्थापित करने के लिए कहा है. इन केंद्रों पर एक व्यक्ति नियुक्त करने को कहा है जो शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेते हुए समाधान उपलब्ध करा सके. ऐसा नहीं करने वाले डेवलपर्स पर कार्रवाई हो सकती है.


घर खरीदार आमतौर पर संपत्ति खरीदते या रजिस्ट्री करते समय परियोजना की बिक्री और मार्केटिंग टीम के साथ बातचीत करते हैं. हालांकि, अगर बाद में कोई समस्या आती है, तो इन घर खरीदारों को समस्याओं को हल करने के लिए किसी प्रोजेक्ट स्पेशिफिक सिस्टम के बारे में पता नहीं होता है. महारेरा ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि यदि सभी डेवलपर्स अपने प्रोजेक्ट के लिए एक समर्पित शिकायत निवारण कक्ष स्थापित करते हैं, तो इन मुद्दों को नियंत्रण में रखा जा सकता है क्योंकि शिकायतकर्ता को समय पर आधिकारिक और विश्वसनीय जानकारी मिलेगी.


महारेरा ने कहा कि अधिकारियों, उनके नाम और निर्देशांक सहित निवारण कक्ष की डिटेल्स प्रोजेक्ट स्थल के साथ-साथ डेवलपर की वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रदर्शित की जानी चाहिए. शिकायत निवारण केंद्र पर कम से कम एक शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं. नियामक ने कहा है कि प्रोजेक्ट के प्रपोज्ड वैल्यूएशन में इस प्रावधान का अनुपालन एक महत्वपूर्ण मानदंड होगा.


महारेरा ने पहले ही जनवरी 2023 से कुछ मानदंडों के आधार पर नियामक के साथ रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट की ग्रेडिंग करने की घोषणा की है और प्रोजेक्ट समर्पित शिकायत निवारण केंद्र की स्थापना भी इसके लिए एक महत्वपूर्ण मानदंड होगी. नियामक किसी भी प्रोजेक्ट की रेटिंग निर्धारित करने के लिए कई फैक्टर्स पर विचार करेगा. इनमें प्रोजेक्ट की वित्तीय व्यवहार्यता, सक्षम अधिकारियों से तकनीकी अनुमोदन, लंबित मुकदमे और निर्धारित अवधि के भीतर महारेरा पोर्टल पर अपडेट की जाने वाली विभिन्न अनुपालन रिपोर्टें शामिल होंगी.

News Desk | 13:08 PM, Thu Sep 14, 2023

RBI Repo Rate में बदलाव नहीं होने का रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा फायदा

भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट को लगातार तीसरी बार 6.5% पर रखने के निर्णय से रियल एस्टेट बाजार को आवासीय बिक्री में स्थिर वृद्धि की गति को बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद है. पिछले मई से लगातार छह बढ़ोतरी के माध्यम से केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी, जिससे अप्रैल में रेपो रेट में विराम लगने से रेपो दर 6.5% हो गई थी. जिसे 10 अगस्त को हुई आरबीआई एमपीसी ने बिना परिवर्तन के लागू रखा है.


कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से रेजीडेंशियल रियल एस्टेट का प्रदर्शन मजबूत रहा है. इस अवधि के दौरान सभी बाजारों और सेगमेंट में आवास की बिक्री नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. अब आरबीआई के रेपो रेट स्थिर रखने से रियल एस्टेट सेक्टर को गति मिलने की संभावनाओं को बल मिला है. हालांकि, होमलोन की ब्याज दरों में कटौती की पहल बायर्स को और लाभ पहुंचा सकती है, जो बिक्री की गति को तेजी से बढ़ा सकता है.


क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के सचिव दिनेश गुप्ता कहते हैं कि रेपो दर को स्थिर बनाए रखने के आरबीआई के फैसले से निस्संदेह रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन समग्र बाजार विश्वास को मजबूत करने और इसे कमर्शियल और रेजीडेंशियल बायर्स के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए शीघ्र ही ब्याज दरों में कटौती को प्राथमिकता देनी चाहिए. हालांकि, इस समय डेवलपर्स के पास बेहतर फंड और इसकी वैकल्पिक व्यवस्था के कारण रियल एस्टेट सेक्टर मध्यम और लक्जरी वर्ग दोनों के आवास की मांग और आपूर्ति करने में सक्षम है.


आरजी ग्रुप के निदेशक हिमांशु गर्ग ने कहा कि ईएमआई गहन बाजार में त्योहारी सीजन से पहले रेपो रेट को 6.5 पर स्थिर करना रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम है, क्योंकि कोई भी बदलाव ऋण लेने वालों को प्रभावित करता है. हालांकि, उपभोक्ता भावनाओं को सकारात्मक बढ़ावा देने के लिए इस बार दर में कटौती बेहतर होती और आशा है कि भविष्य में ऐसा हो. फिक्स्ड से फ्लोटिंग ब्याज दरों के बीच स्विच करने के विकल्प से होम लोन लेने वालों को राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें ऋण की अधिकतम समय सीमा में एक बार लोन पुनर्गठन के बाद पुनः किसी बदलाव का मौका नहीं मिलता है.


होम्सफाई रियल्टी के मुख्य वित्तीय अधिकारी शशांक मेवाड़ा ने कहा कि आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखकर निश्चित रूप से चौंकाया है. रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का निर्णय मुद्रास्फीति से निपटने के लिए आरबीआई के सतर्क दृष्टिकोण को दर्शाता है. हालांकि, कुछ लोगों ने बदलाव की उम्मीद की होगी, लेकिन ऐसा लगता है कि अधिकारी उधार लेने और निवेश को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता को सावधानीपूर्वक संतुलित कर रहे हैं. रेपो दर पर यह निरंतर रुख बाजार को स्थिर कर सकता है, निवेशकों के बीच विश्वास पैदा कर सकता है. खासकर रियल एस्टेट सेगमेंट में.


News Desk | 13:02 PM, Thu Sep 14, 2023

Govt New Housing Scheme: सरकार शहर में देगी सस्ता घर, किराए के मकान से छुटकारा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार जल्द ही उन मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए योजना शुरू करेगी जो शहरों में रहते हैं लेकिन उनके पास अपना घर नहीं है. इसके साथ ही सरकार शहरों में अपने घर का सपना देखने वालों को बैंक लोन के ब्याज में राहत देने के लिए भी जल्द एक योजना शुरू करेगी.


प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि शहरों में बिना घर के रहने वाले गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार शहरों में अपने घर का सपना देख रहे हैं. हम जल्द ही उनके लिए एक योजना शुरू करेंगे. पीएम ने कहा कि हमने शहरों में किराए के मकानों, अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को अपना घर बनाने के लिए लाखों रुपये की मदद देकर बैंक ऋण के ब्याज में राहत देने का फैसला किया है.


शहरी गरीबों के लिए पहले से ही एक आवास योजना - प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाई-यू) संचालित की जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री ने देश भर के सभी पात्र शहरी लाभार्थियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घर उपलब्ध कराने के लिए 25 जून 2015 को पीएमएवाई-यू की शुरुआत की थी.


केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रस्तुत परियोजना प्रस्तावों के आधार पर 31 जुलाई 2023 तक 118.90 लाख घरों को मंजूरी दी जा चुकी है. मंजूरी पाने वाले घरों में से 76.02 लाख यूनिट पूरी हो चुकी हैं या लाभार्थियों को आवंटित की जा चुकी हैं. पीएमएवाई-यू की क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और कम आय वाले लाभार्थियों के लिए 6.5 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी दी जाती रही है, जो प्रति घर 2.67 लाख रुपये तक होती थी.

News Desk | 12:57 PM, Thu Sep 14, 2023

Delhi-NCR में त्योहारी सीजन में लक्जरी घरों की मांग में तेजी का अनुमान

कोरोनाकाल से उबरने के बाद धीरे-धीरे प्रॉपर्टी मार्केट रफ्तार पकड़ता जा रहा है. आने वाले त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट में बूम देखने को मिल सकता है. त्योहार के दौरान हाउसिंग-यूनिट लॉन्च में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा, क्योंकि आवासों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई डेवलपर्स ने पिछले छह महीनों में बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण किया है. वहीं रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं होने के बाद लोन की दरें स्थिर रहने का सकारात्मक असल होम बायर्स में देखने को मिल सकता है.


पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में महंगे फ्लैट की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है. हाउसिंग डिमांड में बढ़ती उछाल और बिल्डरों के नए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग के चलते लग्जरी सेगमेंट में वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है. घर की कीमत की बात करें तो 50 लाख से 1 करोड़ रुपये की कीमत वाले मिड-सेगमेंट के घरों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है. दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी सेग्मेंट में कुछ ज्यादा ही बेहतर परफॉर्म किया है. लग्जरी सेग्मेंट की ओर बढ़ती रुचि को लेकर डेवलपर्स को भी पॉजिटिव उम्मीद है.


प्रमुख डेवलपर्स ने त्योहार के दौरान कुछ प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में हैं. वर्ष की पहली छमाही में दिल्ली-एनसीआर में 10,963 आवासीय यूनिट की शुरुआत देखी गई, जो वर्ष 2019 के 11,643 इकाइयों के आंकड़े के करीब है. कुशमैन एंड वेकफील्ड के डेटा से पता चलता है कि इस साल के शुरुआती छह महीनों के दौरान आवासीय लॉन्च पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक हो गए हैं.


सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि अग्रवाल ने बताया कि हम सभी जरूरी सुविधाओं को देखते हुए मिड रेंज में लग्जरी सुविधाएं देने के लिए कमिटेड हैं. हम बेहद खास ऑफर लेकर आ रहे हैं, जिसका बायर्स लाभ उठा सकते हैं. होमबॉयर्स केवल 1 लाख रुपये से घर बुक करके हमारे 1पे5 लाख ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 1 लाख की बुकिंग और लाभ 5 लाख तक का ग्राहकों को मिल रहा है.


एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि पिछले आधे साल में यूनिट की कीमतें 50 फीसदी तक बढ़ गई हैं. क्रेडाई एनसीआर के सचिव गौरव गुप्ता ने कहा कि कई प्रोजेक्ट लॉन्च के बावजूद, हाल के महीनों में लगातार बिक्री की गति ने इन्वेंट्री को काफी कम कर दिया है. काउंटी ग्रुप के निदेशक अमित मोदी ने बताया कि 'नोएडा भी एक प्रीमियम बाजार के रूप में उभरा है, जहां बड़े आकार के अपार्टमेंट की मांग बढ़ रही है. हमने नोएडा के सेक्टर 115 में एक परियोजना की योजना बनाई है और उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन डेवलपर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.

News Desk | 12:53 PM, Thu Sep 14, 2023

Property Transfer Rules: वसीयत के बिना संपत्ति उत्तराधिकारी को कैसे ट्रांसफर होगी?


जब संपत्ति के मालिक की मृत्यु हो जाती है तो कानूनी उत्तराधिकारियों को मृतक की संपत्ति को अपने नाम पर ट्रांसफर करना होता है. ऐसा करने की प्रक्रिया ट्रांसफर के प्रकार पर निर्भर करेगी. यदि मृतक ने कोई वसीयत बनाई है तो संपत्ति का स्वामित्व ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बहुत आसान हो जाती है. लेकिन, अगर कोई वसीयत नहीं है और कई उत्तराधिकारी हैं, तो यह प्रक्रिया को जटिल बना सकता है.


वसीयत में आम तौर पर लाभार्थियों या कानूनी उत्तराधिकारियों का स्पष्ट रूप से उल्लेख होता है, जो मृतक की संपत्ति और अन्य संपत्ति के उत्तराधिकारी होंगे. लॉ फर्म एथेना लीगल की प्रिंसिपल एसोसिएट नेहा गुप्ता कहती हैं कि किसी संपत्ति को कानूनी उत्तराधिकारी के नाम पर ट्रांसफर करने में पहला कदम या तो वसीयत की जांच करवाना है या प्रशासन पत्र (LOA) हासिल करना है.


वसीयत प्रोबेट कोर्ट द्वारा प्रमाणित कॉपी होती है. वसीयत का निष्पादक या वसीयत प्रबंधक वसीयत के प्रोबेट के लिए आवेदन करता है. यह अदालत में वसीयत की वैधता और प्रामाणिकता निर्धारित करने के लिए किया जाता है.


यदि वसीयत में वसीयत प्रबंधक का उल्लेख नहीं है या प्रोबेट अनिवार्य नहीं है तो वसीयत के लाभार्थियों को एलओए के लिए आवेदन करना होगा. यदि किसी व्यक्ति की बिना वसीयत किए मृत्यु हो जाती है मतलब वसीयत लिखे बिना तो भी एलओए की आवश्यकता होने की संभावना है. प्रोबेट या एलओए की आवश्यकता है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि संपत्ति कहां स्थित है.


एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लाभार्थी को संपत्ति को कानूनी उत्तराधिकारी के नाम पर स्थानांतरित करने के लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ संबंधित सब रजिस्ट्रार के कार्यालय जाना होगा. एक कानूनी उत्तराधिकारी (वसीयत के अनुसार) को स्वामित्व के ट्रांसफर के लिए एक आवेदन पत्र, वसीयत की कॉपी, मूल संपत्ति के कागजात, संपत्ति के मालिक का मृत्यु प्रमाण पत्र, कानूनी उत्तराधिकारी और मृतक का आईडी और पता प्रमाण जमा करना आवश्यक है.

News Desk | 12:46 PM, Thu Sep 14, 2023

Delhi NCR में बड़े घरों की ओर आकर्षित हो रहे खरीदार

पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में बायर्स के बीच हाई रेंज वाली प्रोपर्टी को लेकर डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकांश बायर्स अब छोटे घर खरीदने की जगह बड़े घरों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. खासकर बायर्स 1 BHK और 2 BHK की जगह 3 BHK फ्लैट को तरजीह दे रहे हैं. हाल ही में जारी एनारॉक की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में 35 फीसदी लोगों ने 45 से 90 लाख रुपये और 24 फीसदी लोगों ने 90 लाख से 1.5 करोड़ रुपये कीमत वाला घर खरीदने को तरजीह दी है. इससे साफ है कि 3 BHK ने 2 BHK को पीछे छोड़ दिया है.


ANAROCK कंज्यूमर सेंटीमेंट सर्वे (H1 2023) से पता चला है कि मिड-रेंज और प्रीमियम घरों की मांग अधिक बनी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार 59 प्रतिशत घर खरीदार 45 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये की रेंज में घर खरीदने को तरजीह दे रहे हैं. 45-90 लाख रुपये की कीमत वाले घर सबसे अधिक पसंदीदा हैं (35 प्रतिशत उत्तरदाताओं द्वारा) इसके बाद 24 प्रतिशत उत्तरदाताओं को 90 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच की कीमत वाले घर पसंद हैं. ANAROCK के सर्वेक्षण से पता चला कि 3 बीएचके की सबसे अधिक मांग बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे और दिल्ली-एनसीआर में दर्ज की गई, जबकि कोलकाता, एमएमआर और हैदराबाद में 2 बीएचके की अधिक मांग देखी गई. हालांकि, बड़े घरों की मांग में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.


रहेजा डेवलपर्स के नयन रहेजा का कहना है कि वर्तमान समय में भारतीय होम बायर्स बड़े घर को लेकर ज्यादा आकर्षित हुए हैं. पिछले कुछ समय से दिल्ली एनसीआर में 3 बीएचके और हाई रेंज वाली प्रोपर्टी खरीदने को लेकर मांग देखी जा रही है. वहीं, एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि हाइब्रिड कार्य सेटिंग्स और वर्क फ्रॉम होम मॉडल ने बड़े घरों की मांग को बढ़ावा दिया है, क्योंकि वे अपने काम को कुशलतापूर्वक और आराम से करने के लिए एक बड़े आवास और अतिरिक्त जगह चाहते हैं. निवेश के संबंध में बायर्स बड़े घरों के ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं, जिससे लग्जरी रियल एस्टेट में भी ज्यादा लॉन्च देखे गए हैं.


नवराज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर राज सिंह का कहना है कि बड़े घरों की डिमांड न केवल मेट्रो शहरों में है, बल्कि गुड़गांव के साथ-साथ आसपास तेजी से विकसित हो रहे रियल एस्टेट क्षेत्रों में भी है. पिछले कुछ समय से बायर्स बड़े घरों के ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं जिससे लग्जरी रियल एस्टेट में भी ज्यादा लॉन्च देखे गए हैं. वहीं, काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में 3 बीएचके और हाई रेंज वाली प्रोपर्टी खरीदने को लेकर भारी मांग देखी जा रही है. होम बायर्स अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक जगह और अतिरिक्त कमरों की मांग कर रहे हैं.

News Desk | 12:41 PM, Thu Sep 14, 2023

देखभाल नहीं करने पर बच्चों को दी गई Property वापस ले सकते हैं, कोर्ट का आदेश

मद्रास हाई कोर्ट ने माता-पिता द्वारा अपने बच्चों के पक्ष में किए गए संपत्ति निपटान के संबंध में एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि अगर बच्चे वादे के मुताबिक अभिभावकों की देखभाल करने में विफल रहते हैं तो माता-पिता बच्चों को दी गई अपनी संपत्ति वापस ले सकते हैं.


मद्रास हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एसएम सुब्रमण्यम ने कहा कि माता-पिता एग्रीमेंट लेटर को एकतरफा रद्द कर सकते हैं यदि इसमें केवल यह उल्लेख हो कि यह उन्हें प्यार और स्नेह के कारण दिया जा रहा है. न्यायमूर्ति ने फैसला सुनाते हुए इस बात पर जोर दिया कि माता-पिता को समझौता पत्र को एकतरफा रद्द करने का अधिकार है, यदि यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि संपत्ति उनके बच्चों के लिए प्यार और स्नेह के कारण हस्तांतरित की जा रही है.


न्यायमूर्ति एस एम सुब्रमण्यम के अनुसार जब मानवीय आचरण वरिष्ठ नागरिकों के प्रति उदासीन होता है और उनकी सुरक्षा और गरिमा की रक्षा नहीं की जाती है, तो पैरेंट्स अपनी संपत्ति को वापस ले सकते हैं.


यह महत्वपूर्ण कानूनी आदेश तमिलनाडु के तिरुपुर की शकीरा बेगम द्वारा अपने बेटे मोहम्मद दयान के पक्ष में संपत्ति निपटान पत्र को रद्द करने के मामले में दिया गया. शकीरा बेगम ने सब-रजिस्ट्रार से शिकायत की थी कि उन्होंने अपने बेटे के उचित भरण-पोषण के वादे के आधार पर समझौता पत्र जारी किया था, जिसे करने में वह विफल रहा है. मां- बेटे के बीच का यह मामला कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने मां शकीरा बेगम के पक्ष में आदेश जारी किया है.

News Desk | 12:37 PM, Thu Sep 14, 2023

 लोन चुकाने के बाद प्रॉपर्टी के पेपर लौटने में हुई देरी तो रोज मिलेगा 5000 का हर्जाना, जानिए क्या है आदेश

कई बार ऐसा होता है कि होम लोन का पेमेंट करने के बाद भी बैंक आपके घर के रजिस्ट्री के पेपर वापस करने में देरी कर देते हैं. देश के बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को लोन देने वाले संस्थानों को निर्देश दिया है कि बैंक का लोन चुकाए जाने के 30 दिन के अंदर लोगों को चल या अचल संपत्ति के पेपर वापस लौटा दिए जाएं. अगर कोई बैंक या एनबीएफसी ऐसा करने में विफल रहता है तो उसे रोजाना के हिसाब से ग्राहक को ₹5000 का जुर्माना देना पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार 13 सितंबर को यह निर्देश जारी किया है.


अक्सर लोग होम लोन या पर्सनल लोन के सेटलमेंट के बाद भी लोन देने वाले संस्थान से क्लीयरेंस पाने के लिए महीनों तक इंतजार करते रहते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन देने वाले संस्थानों के ढीले रवैए के खिलाफ यह दिशानिर्देश जारी किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के इस निर्देश पर 1 दिसंबर 2023 से अमल शुरू हो जाएगा. कर्ज लेने वाले लोगों के अधिकारों की सुरक्षा और कर्ज देने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने यह निर्देश दिया है.


भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा, "फेयर प्रैक्टिस कोड के तहत यह दिशा निर्देश जारी किया गया है. लोन देने वाले संस्थानों को यह निर्देश दिया जाता है कि लोन का पेमेंट होने और लोन अकाउंट के बंद होने के 30 दिन के अंदर लोगों की चल या अचल संपत्ति के दस्तावेज उन्हें वापस कर दिए जाने चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें रोजाना लोन लेने वाले व्यक्ति को ₹5000 का हर्जाना देना पड़ेगा."


भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश से यह साफ है कि लोन चुकाने के 30 दिन के अंदर लोन लेने वाले व्यक्ति को उनके पेपर वापस मिल जाएंगे. लोन लेने वाले व्यक्ति को यह सुविधा दी गई है कि वह या तो नजदीकी शाखा से जाकर अपने दस्तावेज कलेक्ट कर ले या बैंक के अनुसार अपने आसपास के किसी पॉइंट से इन दस्तावेजों को हासिल करें. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि संपत्ति के दस्तावेज गिरवी रखने के बदले दिए गए लोन को चुकाने के बाद दस्तावेज वापस करने की समय सीमा और जगह के बारे में लोन सेंक्शन लेटर में ही उल्लेख किया जाना चाहिए.


लोन मंजूरी के पत्र के साथ ही यह विवरण भी लोन लेने वाले व्यक्ति को दिया जाना चाहिए. अगर लोन लेने वाले व्यक्ति की होम लोन चुकाने से पहले ही डेथ हो जाती है तो लोन देने वाले संस्थान ओरिजिनल प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को दे सकते हैं.


News Desk | 12:34 PM, Wed Sep 13, 2023

upload
upload

अंतरराष्ट्रीय

upload

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, अमेरिकी बाजार में रहा मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं. पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार दबाव में कारोबार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए. शनिवार होने की वजह से आज एशिया के सभी बाजारों में छुट्टी है. सिर्फ गिफ्ट निफ्टी में स्पेशल ट्रेडिंग के तहत कारोबार हो रहा है.


पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में दबाव में कारोबार होने की बावजूद डाउ जॉन्स 134 अंक की मजबूती के साथ पहली बार 40,000 अंक के स्तर को पार करके बंद होने में सफल रहा. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,303.27 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. दूसरी ओर, नैस्डेक 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,685.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 134.27 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 40,003.59 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.



यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,420.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.26 प्रतिशत टूट कर 8,167.50 के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,704.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:57 AM, Sat May 18, 2024

ग्लोबल मार्केट से कारोबार के पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा. वहीं एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर मजबूती का माहौल बना हुआ है.


टेक शेयरों की खरीदारी के कारण अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी बनी रही. डाउ जॉन्स 172 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.26 प्रतिशत उछल कर 5,127.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा नैस्डेक 315.37 अंक यानी 1.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,156.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 182.87 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,858.55 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी का माहौल बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,213.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,996.64 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 173.61 अंक यानी 0.96 प्रतिशत बढ़ कर 18,175.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ.



एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का माहौल बना हुआ है. एशिया के 9 बाजारों में से 3 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 6 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं. गिफ्ट निफ्टी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,533.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.13 प्रतिशत टूट कर 3,136.62 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी कमजोरी नजर आ रही है. फिलहाल ये सूचकांक 157.92 अंक यानी 0.85 प्रतिशत लुढ़क कर 18,420.38 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 510.20 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,746.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह कोस्पी इंडेक्स ने भी आज मजबूत छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 1.89 प्रतिशत उछल कर 2,727.16 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. सेट कंपोजिट इंडेक्स भी फिलहाल 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,381.31 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,585.76 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,305.87 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,138.90 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार


News Desk | 11:13 AM, Tue May 07, 2024

ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में भी दिखा असर, आई तेजी

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में तेजी का माहौल बना रहा. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए. एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी बनी हुई है.


अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे. डाउ जॉन्स 450 अंक उछल कर बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,127.79 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा नैस्डेक 308.14 अंक यानी 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,149.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी फिलहाल 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,706.16 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी का माहौल बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,213.49 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.54 प्रतिशत उछल कर 7,957.57 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 105.10 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,001.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी बनी हुई है. एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है. निक्केई इंडेक्स, कोस्पी इंडेक्स और सेट कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है. अभी तक के कारोबार में एशियाई बाजारों में से इकलौता हैंग सेंग इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की सांकेतिक कमजोरी के साथ 18,466.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.


दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,589 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम इंडेक्स 0.26 प्रतिशत उछल कर 3,301.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज मजबूत छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 204.18 अंक यानी 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ 20,534.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.04 प्रतिशत उछल कर 3,137.36 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,152.97 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 13:16 PM, Mon May 06, 2024

ग्लोबल मार्केट से आए मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में दिखाई दी तेजी 

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज होने वाली बैठक के पहले अमेरिकी बाजार में जोश का माहौल बना रहा, जिसकी वजह से पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल हुए. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा. वहीं एशियाई बाजारों में आज बढ़त नजर आ रही है.


अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज बैठक होने वाली है. बाजार को उम्मीद है कि इस बैठक में ब्याज दरों में कटौती के मुद्दे पर अहम फैसला लिया जा सकता है. इसी उम्मीद की वजह से पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में तेजी का माहौल बना रहा. डाउ जॉन्स 147.40 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,387.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,116.17 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा नैस्डेक 0.35 प्रतिशत उछल कर 15,983.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,363.04 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार पिछले सत्र में दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. एफटीएसई इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,147.03 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.29 प्रतिशत टूट कर 8,065.15 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,118.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


एशियाई बाजारों में आज मजबूती का माहौल बना हुआ नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है. अभी तक के कारोबार के दौरान शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,109.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.


दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,816.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,293.81 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. निक्केई इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 469.08 अंक यानी 1.24 प्रतिशत उछल कर 38,403.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,247.10 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 1,370.64 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,707.18 अंक के स्तर पर, ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,538.41 अंक के स्तर पर और हैंग सेंग इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,777.58 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:09 AM, Tue Apr 30, 2024

वैश्विक सपोर्ट से कारोबार की शुरूआत में उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी का माहौल 

Share Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है. आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में मामूली उठा पटक होता हुआ भी नजर आया. लेकिन ये दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में ही बने रहे. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.50 प्रतिशत और निफ्टी 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.


शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 2.11 प्रतिशत से लेकर 1.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर अपोलो हॉस्पिटल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और बजाज ऑटो के शेयर 7.69 प्रतिशत से लेकर 1.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.


अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,149 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,276 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 873 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में और 21 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.



बीएसई का सेंसेक्स आज 252.59 अंक की मजबूती के साथ 73,982.75 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 470 अंक से अधिक उछल कर 74,204.30 अंक तक पहुंच गया. लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली का दबाव बनने के कारण इसमें गिरावट आ गई. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 371.95 अंक की मजबूती के साथ 74,102.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी आज 55.60 की मजबूती के साथ 22,475.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने के कारण ये सूचकांक 110 अंक से भी अधिक उछल कर 22,532.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया. लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने 22,441.90 तक गोता भी लगा दिया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 62.05 अंक की मजबूती के साथ 22,482 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 609.28 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,730.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत फिसल कर 22,419.95 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:51 AM, Mon Apr 29, 2024

ग्लोबल मार्केट से कारोबार की मजबूती के संकेत, एशिया में भी दिखी बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली:  ग्लोबल मार्केट से मंगलवार को मंगलकारी संकेत मिल रहे हैं. पिछले सप्ताह लगातार दबाव का सामना करने के बाद अमेरिकी बाजार में अब रिकवरी नजर आ रही है. पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए. डाऊ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज मामूली बढ़त बनाए हुए है. इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए. एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है.


पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में टेक शेयरों में तेजी का रुख बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों को काफी सपोर्ट मिला. डाउ जॉन्स 250 अंक तक उछल गया. इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,006.71 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा नैस्डेक 152.89 अंक यानी 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,434.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 128.02 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की उछाल के साथ 8,023.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,040.36 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 123.44 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,860.80 के स्तर पर बंद हुआ.



एशियाई बाजार में भी आज आमतौर पर मजबूती नजर आ रही है. एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं, जबकि 2 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 0.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,361 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत टूट कर 3,032.3 अंक के स्तर तक गिर गया है.


दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 187.48 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,626.09 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.22 प्रतिशत उछल कर 3,264.63 अंक तक पहुंच गया है. हैंग सेंग इंडेक्स ने भी आज बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 271.02 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,782.71 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 197.19 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,608.41 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,633.23 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,358.22 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स से 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,117.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:37 AM, Tue Apr 23, 2024

कारोबार में ग्लोबल मार्केट से आए मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार में पिछले स्तर के दौरान मजबूती बनी रही. एशियाई बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है.


ब्याज दरों में कटौती की संभावना को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आए एक बयान की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान निराशा का माहौल बन गया. यूएस फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने बुधवार को दिए एक बयान ने कहा कि ब्याज दरों में जल्दी कटौती होने की संभावना नहीं है. इस बयान के बाद वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पर दबाव बन गया. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 5,022.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 181.88 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,683.37 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ फिलहाल 37,825.68 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान मजबूती नजर आई. एफटीएसई इंडेक्स 0.35 प्रतिशत उछल कर 7,847.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,981.51 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 17,770.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


अमेरिकी बाजार के कमजोर संकेतों के बावजूद एशियाई बाजारों में आज बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के सभी 9 बाजारों के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,184 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,289.45 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है.



हैंग सेंग इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 217.45 अंक यानी 1.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,469.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 1.66 प्रतिशत की तेज उछाल के साथ 2,626.95 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. निक्केई इंडेक्स भी फिलहाल 201.05 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,162.85 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,193.67 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,370 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,167.62 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.55 प्रतिशत मजबूत होकर 3,088.33 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 13:02 PM, Thu Apr 18, 2024

UNCTAD ने साल 2024 में भारत की GDP 6.5 प्रतिशत रहने का जताया अनुमान

नई दिल्ली: मूडीज रेटिंग्स और आईएमएफ के बाद संयुक्त राष्ट्र की संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास (यूएनसीटीएडी) ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत की अर्थव्यवस्था 2024 में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है.


यूएनसीटीएडी ने मंगलवार देर रात जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत 2023 में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी है, जिसकी वर्ष 2024 में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट के मुताबिक यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.


संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास की रिपोर्ट के मुताबिक बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने के लिए देश में अपनी विनिर्माण प्रक्रियाओं का विस्तार कर रही हैं, जिसका भारतीय निर्यात पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में हुई वृद्धि मजबूत सार्वजनिक पूंजीगत निवेश ओर सेवा क्षेत्र की वृद्धि से प्रेरित रही है.


उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, रेटिंग एजेंसी मूडीज और एशियाई विकास बैंक ने कैलेंडर वर्ष 2024 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया है. हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 7 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर रहने का अनुमान जताया है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 15:06 PM, Wed Apr 17, 2024

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियन मार्केट्स में शुरूआती कारोबार के आंकड़े आए सामने, जानेंन

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा. हालांकि कारोबार के अंत में वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा. एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है.


अमेरिका में कोर महंगाई के आंकड़े आने के बाद अमेरिकी बाजार में आई गिरावट पर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े भारी पड़े, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों ने शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी कर ली. हालांकि पूरे दिन के कारोबार के बाद डाउ जॉन्स 2 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर, एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसी तरह नैस्डेक 263.16 अंक यानी 1.63 प्रतिशत उछल कर 16,447.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,923.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,023.74 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 142.82 अंक यानी 0.80 प्रतिशत टूट कर 17,954.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 3 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं. सेट कंपोजिट इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है.


गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 149.50 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,704 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह निक्केई इंडेक्स 173.96 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39,616.59 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,809 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,218.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,033.08 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है. हैंग सेंग इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट आई है. फिलहाल ये सूचकांक 295.36 अंक यानी 1.73 प्रतिशत टूट कर 16,799.67 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की फिसल कर 2,686.68 अंक तक पहुंच गया है.


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:51 AM, Fri Apr 12, 2024

ग्लोबल मार्केट से कारोबार के मजबूती के संकेत, एशियाई बाजारों में बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली: ग्लोबल मार्केट से आज मजबूती के संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान सपाट स्तर पर कारोबार होता रहा. पूरे दिन के कारोबार के बाद वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स में भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है. दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बढ़त के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है.



अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,202.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर, नैस्डेक ने 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. डाउ जॉन्स फ्यूचर्स के फिलहाल 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,915.37 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.


अमेरिकी बाजार के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,943.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.71 प्रतिशत उछल कर 8,119.30 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 143.93 अंक यानी 0.79 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,318.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ.


एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है. एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं. जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज भी कारोबार नहीं हो रहा है. अभी तक के कारोबार में कोस्पी इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,712.61 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 प्रतिशत टूट कर 3,042.37 अंक के स्तर पर पहुंच गया है.


दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,836 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.83 प्रतिशत उछल कर 3,242.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. ताइवान वेटेड इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 358.41 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की उछाल के साथ 20,776.11 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसी तरह निक्केई इंडेक्स 307.38 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,654.42 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,824.36 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,387.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.ॉ


साभार - हिन्दुस्थान समाचार

News Desk | 11:42 AM, Tue Apr 09, 2024

upload
upload