Uttarakhand: चारधाम कपाट खोलने की तैयारियों के बीच मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) से गुरुवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो चुकी है. पारंपरिक वाद्य यंत्रों और आर्मी बैंड की धुन पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों की मौजूदगी में मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई. मां गंगा की डोली भैरव घाटी में रात्रि विश्राम करेगी. इसके पश्चात मां गंगा की डोली शुक्रवार सुबह गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी, जहां विधि विधान से पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 12:25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन को खोल दिए जाएंगे.
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह मां गंगा की पूजा-अर्चना होगी. पारंपरिक वाद्य यंत्रों और आर्मी बैंड की धुन पर श्रद्धालुओं के साथ मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी. जहां गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12:25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.
उधर, विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुक्रवार सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे.
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, कोषाध्यक्ष महेश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार