Bigg Boss OTT: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन इस वक्त काफी चर्चा में है. अनिल कपूर के होस्ट में इस तीसरे सीजन की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. यह एपिसोड कभी प्रतियोगियों को दिए गए टास्क के कारण, कभी घर के सदस्यों के झगड़ों के कारण तो कभी घर के सदस्यों की निजी जिंदगी के कारण चर्चा में नजर आ रहा है. अब बिग बॉस का ये शो एक अलग वजह से चर्चा में आ गया है. जियो सिनेमा ने गलती से एक पोस्ट शेयर कर दिया कि इस हफ्ते किस सदस्य ने घर छोड़ दिया.
जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि प्रतियोगी विशाल पांडे घर छोड़कर चले गए हैं. हालांकि, पोस्ट को जल्द ही हटा दिया गया लेकिन अब नेटिज़न्स इस पर आपत्ति जताते दिख रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है. विशाल पांडे के बिग बॉस हाउस छोड़ने का पोस्ट देखने के बाद विशाल की गर्लफ्रेंड आलिया हमीदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और कहा कि अगर वे विशाल को बिग बॉस शो से निकालने की योजना बना रहे हैं, तो मेरा बिग बॉस के निर्माताओं पर से विश्वास उठ जाएगा. यह एक पक्षपातपूर्ण शो है. अगर विशाल बिग बॉस छोड़ने जा रहे हैं तो मैं बाकी एपिसोड नहीं देखूंगीा.’
इसके साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समीक्षा सूद ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि यह सच नहीं है, इस शो को सभ्य लोगों की जरूरत है.”
इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे नॉमिनेट हुए हैं. विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच बड़ी लड़ाई हुई. उस वक्त अरमान मलिक ने उनके कान के नीचे मारा और धमकी दी कि तुम्हें घर से निकाल देंगे. इसके बाद देखा गया कि विशाल पांडे को सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट मिला.
पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस शो की काफी आलोचना हो रही थी, क्योंकि पति-पत्नी अरमान मलिक और कृतिका मलिक का कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. विधायक मनीषा कायंदे ने भी कार्यक्रम के खिलाफ शिकायत की है और शो को बंद करने की मांग की है. इसके बाद जियो सिनेमाज की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर इसे वायरल किया गया है. इस संबंध में ‘बिग बॉस ओटीटी’ के निर्माताओं ने बुधवार (24 जुलाई) को मुंबई पुलिस के साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई.
हिन्दुस्थान समाचार