Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को पूरे दिन उत्साह का माहौल बना रहा. आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी. बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण शेयर बाजार की चाल में तेजी आ गई. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत और निफ्टी 0.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
आज दिन भर के कारोबार के दौरान रियल्टी, आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही. इसके साथ ही फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीएसई और टेक इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. दूसरी ओर मेटल, मीडिया और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 463.76 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 462.27 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.49 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,195 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,066 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,977 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 152 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,539 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,251 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,288 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 195.57 अंक की मजबूती के साथ 81,576.93 अंक के स्तर पर खुला. शुरुआती आधे घंटे तक बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन इसके बाद चौतरफा खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में जबरदस्त तेजी आ गई. लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक 690.81 अंक उछल कर 82,072.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, बाजार को बीच-बीच में मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन खरीदारी का जोर इतना था कि इस सूचकांक की चाल पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 591.69 अंक की तेजी के साथ 81,973.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 59.20 अंक उछल कर 25,023.45 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती आधे घंटे का कारोबार होने के बाद तेजड़ियों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 195.50 अंक की छलांग लगा कर 25,159.75 अंक तक पहुंच गया. हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 30 अंक लुढ़क कर 163.70 अंक की बढ़त के साथ 25,127.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से विप्रो 4.02 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 2.76 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 2.31 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.25 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 2.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, ओएनजीसी 2.07 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.87 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.46 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.28 प्रतिशत और अडाणी इंटरप्राइजेज 1.15 प्रतिशत, की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
हिन्दुस्थान समाचार