Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के समीप बस हादसा में कईयों ने अपने परिजनों को खो दिया. इसी हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल अब उत्तराखंड सरकार करेगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी है. बता दें कि शिवानी की उम्र केवल 3 साल है और इतनी सी उम्र में उसने अपने माता-पिता को खो दिया.
कल अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए बस हादसे से हम सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में हमारी सरकार ने दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 5, 2024
मंगलवार काे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अल्मोड़ा के मार्चुला में बस हादसे से सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है. इस कठिन समय में राज्य सरकार ने हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके. धामी ने कहा कि इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. हमारा कर्तव्य है कि ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें.
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के समीप सोमवार को एक बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में किसी के सिर से माता-पिता का साया हट गया तो किसी का चिराग बुझ गया. इसी हादसे में शिवानी के माता पिता की मौत हो गई थी. धामी सरकार इस हादसा के पीड़ितों को हरसंभव सहायता कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार