नैनीताल: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र को नैनीताल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. ज्वाइंट सेक्रेट्री भारत सरकार ने इस आश्य का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
बतादें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कोलॉजियम ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जी नरेंद्र को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी. उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रहीं रितू बाहरी 10 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गई थी. सुप्रीम कोर्ट की कोलॉजियम ने 24 सितंबर को यह सिफारिश की थी.
न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र का पैतृक हाईकोर्ट कर्नाटक है और वे कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. उनकी नियुक्ति 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट में हुई और 10 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश स्थानांतरित हुए थे. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले, उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में वकालत की. वह कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक और प्रशासनिक पक्षों में काफी अनुभवी न्यायाधीश हैं.
कोलॉजियम ने माना था कि वर्तमान में कर्नाटक उच्च न्यायालय का उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है और न्यायमूर्ति जी नरेंद्र उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने के लिए उपयुक्त हैं. इसलिए 10 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी की सेवानिवृत्ति के बाद न्यायमूर्ति जी नरेंद्र को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाए लेकिन इतने समय बाद दिसंबर माह में उनकी नियुक्त की गई.
न्यायमूर्ति जी. नरेंद्र का जन्म 10 जनवरी 1964 को हुआ. उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स और एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 23 अगस्त 1989 को बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में एक वकील के रूप में नामांकित हुए. 1989 से 1992 तक मद्रास उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की. वर्ष 1993 में उन्होंने अपना पंजीयन कर्नाटक स्टेट बार काउंसिल में स्थानांतरित किया.
हिन्दुस्थान समाचार