Mahakumbh 2025: गोरखनाथ मंदिर में स्थापित कंट्रोल रूम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुम्भ में महाशिवरात्रि के अंतिम अमृत स्नान की व्यवस्थाओं की पल-पल की मॉनीटरिेंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तड़के चार बजे ही कंट्रोल रूम पहुंच गए. टीवी पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा.
कंट्रोल रूम से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों को निर्देशित किया. गोरखपुर प्रवास के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. महाकुम्भ नगर सहित प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड को उन्होंने देखा. मुख्यमंत्री का विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित रहा. करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री लगातार मॉनीटरिेंग कर रहे हैं.
अधिकारियों को दिए निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्त घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें. साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, “महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला माँ गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है.’ बता दें, 13 जनवरी से शुरू हुए 45 दिन के महाकुम्भ मेले का आज आखिरी दिन है.
अब तक 65 करोड़ से ज्यादा कर चुके स्नान
आज मेले का अंतिम और 45वां दिन है. मंगलवार को 1.33 करोड़ ने आस्था की डुबकी लगायी थी. आज प्रात: 4 बजे तक 25.64 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके है. मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 जनवरी से अब तक 65.41 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. आज मेले का अंतिम दिन है. आज शिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. यानी, कुल आंकड़ा 68 से 69 करोड़ तक पहुंच जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार