आगामी चारधाम यात्रा के लिए श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम में होने वाली पूजाओं के लिए आनलाइन बुकिंग आज से मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गयी है.
चार धाम यात्रा में इस साल बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूजा की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट खोल दी गई है.
यहां करा सकते हैं पूजा की बुकिंग
इस दौरान मुख्य कार्याधिकारी थपलियाल ने बताया कि इस साल दोनों ही चारधामों की पूजा के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही मंदिर समिति ने अपनी वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in के जरिए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में होने वाली प्रातःकालीन, सायंकालीन और लंबी अवधि की पूजाओं की बुकिंग आज से शुरूकर दी श्रद्धालु अभी 30 जून तक पूजा की बुक कर सकते हैं. इस बार के पूजा शुल्क को पूर्व की भांति रखा गया है, उसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गयी है.
पूजा में होंगी ये स्टेप्स
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बदरीनाथ धाम की पूजाओं में अभिषेक, महाभिषेक पूजा, वेदपाठ, गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पूजा, चांदी आरती, स्वर्ण आरती, गीत गोविंद पाठ शयन आरती शामिल हैं. इसी तरह भगवान केदारनाथ की पूजाओं में रुद्राभिषेक पूजा, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय पाठ, षोडशोपचार पूजा, सायंकालीन आरती आदि शामिल हैं.
पूजा के रेट में बदलाव नहीं
उन्हाेंने बताया कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की आनलाइन पूजाओं के रेट निर्धारित हैं और मंदिर समिति की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं. गुरुवार से शुरू हाेते ही श्रद्धालुओं ने वेबसाइट के जरिए बुकिंग करनाशुरू कर दिया है. इंटरनेट कार्डिनेटर दीपेन्द्र रावत के अनुसार बदरीनाथ धाम के लिए तीस फीसदी और केदारनाथ के लिए बीस फीसदी पूजाएं आनलाइन बुक हो रही है. अभी तक 93 लाेगाें ने बुकिंग कराई है, जिसमें 32 पूजा बदरीनाथ के लिए बुक की गई हैं.
हिन्दुस्थान समाचार