हरिद्वार: श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े के बिरला घाट स्थित श्री दुख हरण हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रदेशभर में संकटमोचन हनुमान जी की शोत्रा यात्राएं निकाली जा रही हैं. जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज के संयोजन में हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महंत आनंद गिरि, महामंडलेश्वर, महंत देव ऋषि गिरी, श्री महंत केदार पुरी, महासचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत पूर्णागिरि, थानापति महंत मुन्नागिरी, कोठारी महंत महाकाल गिरी, श्री महंत पशुपति गिरी, महंत तूफान गिरी महंत रतन गिरी, यज्ञ दत्त आदि के नेतृत्व में हरियाणा पंजाब से आए सैकड़ाें श्रद्धालुओं व साधु संतों ने हनुमान जी की बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली.
ये शोभायात्रा बाल्मीकि चौक, दत्तात्रेय चौक, भोलागिरी रोड, माया देवी मंदिर, आनंद भैरव मंदिर होते हुए श्री दुख हरण हनुमान मंदिर पहुंची.रास्ते में जगह-जगह पर श्रद्धालु भक्तों व स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया.
श्री महंत आनंद गिरि महाराज ने बताया कि आज शनिवार प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में श्री हनुमान जी की पूर्ण वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तथा नया चोला चढ़ाया गया. इस अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. वैदिक विद्वानों द्वारा सुंदरकांड के साथ-साथ हनुमान वडवानल स्तोत्र, पंचमुखी हनुमान कवच स्ताेत्र, हनुमान साठिका, हनुमान चालीसा आदि का पाठ किया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
इसके अतिरिक्त कनखल दक्ष मंदिर स्थित श्री हनुमान मंदिर, हनुमान गढ़ी, प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम, अवधूत मण्डल आश्रम समेत शहर के तमात मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया.
हिन्दुस्थान समाचार