ऋषिकेश: कबीर चौरा आश्रम में ब्रह्मलीन मंहत प्रदीप दास महाराज का निर्वाण दिवस स्मृति दिवस के रूप में श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया. शनिवार को कबीर चौराहा आश्रम के मंहत कपिल मुनि की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान आश्रम में रामचरितमानस पाठ, गीता पाठ, हवन कार्यक्रम संपन्न हुए इसके उपरांत संपूर्ण संतों ने स्वर्गीय मंहत प्रदीप दास को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महान संत बताया और कहा कि संतों का जीवन परोपकार के लिए होता है, संत दूसरे का दुख हरण करते हैं और मनसा वाचा कर्मणा से भगवत भक्ति में लीन रहते हैं , मंहत प्रदीप दास महान कर्मयोगी थे और भारतीय संस्कृति के प्रचारक थे.
इस अवसर पर स्वामी भूपेंद्र गिरी, स्वामी अखंडानंद, स्वामी कृष्णानंद ,गणेश दास, कमलेशानंद, मंहत गोपाल गिरी, स्वामी रामेश्वर आनंद सरस्वती, मंहत शिवम ,मंहत जगजीत सिंह शास्त्री, स्वामी रामदेव शास्त्री, मंहत कामेश्वर पुरी महंत आनंद ,मंहत योगेंद्रानंद, स्वामी मंहत प्रेमदास, मंहत रामानंद, रविंद्र, मंहत दर्शन स्वरुप शास्त्री, मंहत गणेशन नंद, मंहत कमलेश्वरा आनंद सरस्वती सहित काफी संख्या में उपस्थित संतों ने अपनी श्रद्धांजलि दी. इसके उपरांत आश्रम में विशाल भंडारा प्रसाद कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें अनेक साधु संतों एवं भिक्षुओं ने भाग लिया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार