नई दिल्ली: बजट सेशन के अंतिम दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को संसद में भगवा रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने एक भगवा रंग की हुडी पहन रखी थी, जिसमें ‘नमो हैट्रिक’ लिखा हुआ था. केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी हैट्रिक लगाएंगे और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस बार नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनकर आएंगे तो देश के गरीबों का और कल्याण करेंगे. लोकसभा चुनाव के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी गरीबों के कल्याण और देश के विकास को लेकर जनता के बीच में जाएगी. अनुराग ठाकुर ने कहा राम मंदिर हमारे लिए आस्था का केंद्र था, है और रहेगा. राम जी का आशीर्वाद पहले भी था और आगे भी रहेगा. हमने तारीख की घोषणा की और राम मंदिर का निर्माण किया.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार