Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड में इन दिनों आग का तांडव देखने को मिल रहा है. जंगलों में लगी आग को साफ करने के लिए वन विभाग समेत पूरे प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस सीजन में अबतक कुल 111 आग की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें अबतक 167 हेक्टेयर से ज्यादा वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है.
लगातार धधकते जंगलों की वजह से इन दिनों पौढ़ी में चारों तरफ धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है. इस वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो चुकी है. इस आग को बुझाने के लिए वायुसेना के एमआई 17 होलिकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है.
प्रसाशन के अधिकारियों की मानें तो धुए का गुबार हटते ही वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के मिशन को दोबारा शुरू किया जाएगा. इससे पहले देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से दो बार उड़ानें भरी थी. लेकिन विजिबिलिटी कम होने के कारण दोनों बार हेलीकॉप्टरों को वापस लाया गया है. बताया जा रहा है कि वायुसेना फिर ससे पौड़ी जिले में आग बुझाने का काम दोबारा शुरू करेगी.