Dehradun: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सैम पित्रोदा के रंगभेद वाले बयान पर घमासान मचा है. उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पित्रोदा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बयान को बताया भारत की एकता के लिए घातक
महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को कहा कि सैम पित्रोदा का बयान रंगभेद को बढ़ावा देने वाला है. ये बयान भारत की एकता को भंग करने वाला है. कांग्रेस नेता का ये बयान देश के अंदर विभाजनकारी मानसिकता को प्रदर्शित करता है. पूर्व उत्तर भारतीयों को चीनी, दक्षिण भारतीय को अफ्रीकी, पश्चिम में लोग अरबी जैसे दिखने का जो बयान है, ये भारत की एकता अखंडता के लिए घातक है.
भट्ट ने मांग की है कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए और कांग्रेस को ऐसे बयानबाजी करने वाले नेताओं को आजीवन पार्टी से बाहर करना चाहिए.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार