वाराणसी: लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में नामांकन के एक दिन पहले ही मेगा रोड शो में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विमानतल पर जैसे ही उतरे वहां पहले से मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य नेताओं ने गर्मजोशी से अगुवानी की.
एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड के लिए रवाना हो गए. बीएचयू हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी कड़ी सुरक्षा के बीच खुले वाहन से लंका स्थित विश्वविद्यालय के सिंहद्वार आएंगे. यहां भारत रत्न महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री अस्सी, भदैनी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो करते हुए जाएंगे.
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह रवाना होंगे. यहां प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 12 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर में दो दिवसीय प्रवास को देख सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर और उसके आसपास, बरेका गेस्टहाउस में अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल के जवान तैनात है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार