आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में इन दिनों हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सहित कई सरकारी कंपनियों को करने की घोषणा की है. अब इन कंपनियों को प्राइवेट सेक्टर के हाथों में बेचा जाने वाला है.इन कंपनियों का निजीकरण किया जाएगा वहीं राजनीतिक के सार्वजनिक उद्यमों को इससे बाहर रखने का फैसला किया है.
दरअसल पाकिस्तान ने नई दीर्घकालिक विस्तारित निधि सुविधा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बातचीत शुरू होने के बाद इस बात का ऐलान किया गया है. खबरों की मानें तो शरीफ सरकार की तरफ से घाटे में चलने वाली सरकारी स्वामित्व की कंपनियों को निजिकरण करने का फैसला लिया गया है. इस पर उठने वाले सवालों पर पीएम शरीफ ने कहा कि सरकार का काम कारोबार करना नहीं है इसके इतर व्यापार में निवेश के लिए सही माहौल बनाना ही सरकार का दायित्व है. ऐसे में उन्होंने सरकार और मंत्रियों से भी निजिकरण में सहयोग करने की अपील की है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को प्राइवेट करने की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरणों में पहुंच गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीआईए लंबे समय से घाटे में चल रही है जिसका सरकार की तरफ से निजीकरण किया जाना है. यह प्रक्रिया अब आखिरी रूप में है मगर अब बड़ा कदम उठाते हुए कई दूसरी कंपनियों को भी निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया गया है.