Ghar Waapsi: उत्तर प्रदेश के बरेली और मुारादाबाद से एक नया मामला सामने आया है जहां दो युवतियों की घर पर वापसी हुई है. दोनों का नाम फरहाना और पल्लवी है जिन्होंने हाल ही में सनातन धर्म को अपना कर एक अच्छी शुरूआत की तरफ अपना कदम बढ़ाया है. धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी के साथ साथ फेरे लिए हैं.
जानें पूरा मामला?
इस घटना की शुरूआत फरहाना नामक लड़की से होती है जो की रामपुर के मिलक गांव के करपड़िया की रहने वाली है. वो कुछ वक्त पहले ही चंड़ीगढ़ की एक कंपनी में काम करती थी. इस बीच फरहाना की मुलाकात धर्मवीर नामक एक लड़के से होती है. दोनों की जान पहचान बढ़ती है और दोस्ती बाद में प्रेम का रूप ले लेती है. दोनों साथ ही काम करते थे इसलिए एकदूसरे से जान पहचान हो गई. कई दिनों तक एकदूसरे को डेट करते रहे मगर इस संबंध को आगे बढ़ाने में धर्म भी आगे आ रहा था. इसके बावजूद भी इस चीज दोनों ने एक दूसरे पर हावी नहीं होने दिया.
शुरूआत में दोनों के परिवारों ने इस रिश्ते को मानने से मना कर दिया जिन्हें मनाने के लिए दोनों ने काफी पापड़ बेले. फरहाना घर छोड़कर अपने अपने प्रेमी के पास वापस आ गई. इसके बाद हिंदू रीति रिवाजों की मदद से आश्रम में वैदिक परंपराओं के साथ शादी के बंधन में बंध गए. फरहाना ने अपना धर्म बदल लिया और अपना नाम पल्लवी रखा. दोनों ने प्रेम के बंधन को सबसे ऊंचा माना. पल्लवी हिंदू धर्म को अपनाकर बहुत सुरक्षित महसूस कर रही हैं. वहीं मुरादाबाद की रहने वाली नरगिस ने भी सनातन धर्म में अपनी वापसी कर ली है. इसी महिने 11 मई को वो अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर फरार हो गई. वहीं शादी करने के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन जाना ठीक समझा और आपसी स्वीकृति से सनातन धर्म को अपना लिया.