महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से स्वत: संज्ञान लिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए और करीबी विभव कुमार को इस मामले में समन भेजा गया है. कुछ दिन पहले ही स्वाति मालीवाल से मारपीट की खबर सामने आई थी.
इस पूरे मालले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है. जिस पर खुद एक्शन लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की तरफ से समन जारी किया गया है. इसके तहत विभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होगा होगा. आयोग की तरफ से दिल्ली के कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिख कर एक्शन लेने को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है.
क्या है पूरा मामला?
बदा दें कि सोमवार को दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया था जिसमें बताया गया था कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में अभद्रता की गई है. उनके साथ मारपीट की गई है जिसे कोई और नहीं बल्कि सीएम केजरीवाल के पीए की तरफ से किया गया है. इसे लेकर खुद स्वाति मालीवाल खुद सिविल लाइंस थाने पहुंची थीं. मगर इस मामले को लेकर उनकी तरफ से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. पुलिस की मानें तो मामले की जांच केस दर्ज करवाने के बाद ही की जा सकेगी.