Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें सबसे पहले मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है, साथ ही वायरल हो रहे एक कथित वीडियो को लेकर अपनी राय भी दी है. यह वीडियो 13 अप्रैल को हुई घटना के बाद का है जो हर जगह वायरल हो रहा है इस पर मालीवाल की तरफ से ट्वीट किया गया है.
स्वाति मालीवाल ने सीधे साधा निशाना
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
स्वाति मालीवाल की तरफ से माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए कहा गया कि “हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं, मगर अपने लोगों से ट्वीट करवाकर और आधे अधूरे संदर्भों वाली वीडियो देकर इसे यह लगता है कि अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है क्या? घर के अंदर की सारी सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सारा सच निकलकर सामने आ जाएगा.”
इसके बाद स्वाति मालीवाल की तरफ से लिखा गया है कि जिस हद तक गिरना है, गिर जा भगवान सबकुछ देख रहा है. एक न एक दिन सबकी सच्चाई दुनिया के सामने आकर ही रहती है.”
क्या है पूरा मामला?
यहां जानकारी के लिए बता दें कि 13 अप्रैल को राज्यसभा अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के साथ सीएम आवास पर मारपीट के आरोप लगाए गए है. इस मामले में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्हीं की तरफ से मारपीट की गई है. जिसके बाद उनकी तरफ से पुलिस को 112 पर कॉल किया गया था. इस पर बीती रात मालीवाल की तरफ से एफआईआर करवाई गई है वहीं अदालत में जाकर आरोप भी दर्ज करवाए हैं और एक्स पर ट्वीट करते हुए सीधा निशाना साधा है.