Swati Maliwal Assault Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है, इस केस में उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. दिल्ली के ट्रोमा सेंटर में मालीवाल का मेडिकल चेकअप किया गया था जिसमें सामने आई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि उनके चार जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही उनको दोनों पैरों के अगल-अलग हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं.
बता दें कि जब स्वाति मालीवाल मेडिकल कराने के लिए पहुंची थीं तो उन्होंने बताया था कि उनके सिर पर भी चोट लगी हुई है. मारपीट के दौरान उनके पेट पर भी लात मारी गई है, साथ ही छाती और पेल्विस एरिया में पैरों पर भी जख्म होने की बात की गई थीं. यह आरोप उन्होंने दिल्ली के सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के प्राइवेट असिस्टेंट विभव कुमार पर लगाए हैं, इसे लेकर हाल ही में एक दूसरी वीडियो भी सामने आई थी.
इस मामले में मुख्यमंत्री आवास का एक नया वीडियो सामने आई है जिसमें सिक्योरिटी गार्ड्स स्वाति मालीवाल को उनका हाथ पकड़कर बाहर ले जाते हुए दिख रहे हैं. अलग-अलग एंगल से दिखाए गए इस वीडियो में आखिर में मालीवाल को घर से बाहर निकालते हुए दिखाया जा है. खबरों की मानें तो यह वीडियों 13 मई का बताया गया है इसे लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. साथ ही कई बड़े नेता इस पर अपनी राय भी रख रहे हैं.