Ghar Waapsi: सदियों से सनातन धर्म को लेकर लोगों के मन में विशेष आकर्षण रहा है, देश कोई भी क्यों न हो जब-जब लोगों ने कनवर्जन के कुचक्र में जाकर फंसा हुआ अनुभव किया है सनातन ने अपने में हाथ फैलाकर उनका स्वागत किया है. इसी तरह की एक घटना छत्तीसगढ़ से सामने आई है, जहां लोगों ने बड़ी संख्या में सनातन स्वीकार करके घर वापसी की है. बलरामपुर जिले के चांदो कंदरी गांव में 10 दिवसीय राम यज्ञ के दौरान 130 से ज्यादा लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया है.
सुप्रसिद्ध कथावाचक सतानंद महाराज के कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी नेता और घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रताप प्रबल सिंह जूदेव भी उपस्थित रहे. ये लोग ईसीई मिशनरियों के कहे में आकर ईसाई बन गए मगर इसके बावजूद इनका मन कही न कही मन वही रहा. इन सभी लोगों ने हाल ही में बड़े स्तर पर सनातन धर्म अपना लिया.
घर वापसी के दौरान प्रबल प्रताप जूदेव ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए सनातन धर्म आने के लिए कहा. साथ ही सभी के गले मिलकर सभी की खुशहाली के लिए कामना की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सेवा की आ़ड़ में धर्म कनवर्जन बड़े पैमाने पर हो रहा है. ऐसे में सनातन की तरफ दोबारा लोटने वालों से बीजेपी नेता ने कहा कि यह केवल मतांतरण नहीं है बल्कि राष्ट्रांतरण है. अब घर वापसी की दिशा में उठाये गए ये कदम निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे.
बता दें कि इस मौके पर 10 दिवसीय श्री राम का कथा का आयोजन किया गया था जिसमें वृंदावन के सतानंद महाराज के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरूआत कलश यात्रा निकाल कर की गई. इस बीच तकरीबन डेढ़ लाख बार आहुतियां और 50 लाख बार नाम का जाप भी किया गया.