Char Dham Yatra 2024: विश्व विख्यात चारधाम यात्रा में इस बार आस्था, भक्ति और उल्लास अपने चरम पर है. ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्रीकेदारनाथ के दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. चारधाम यात्रा की जब से शुरुआत हुई है तब से भारी संख्या में यात्रियों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंच रही है. भीड़ का आंकड़ा इतना ज्यादा हो चुका है कि शासन-प्रशासन परेशानियों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो चारों धामों में अब तक 1030621 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. वहीं पंजीकरण की बात करें तो अब तक 3211957 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं.
हर घटना पर है प्रशासन की नजर
निश्चित संख्या से ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं. यही कारण है कि भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन लगातार व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालातों पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार बैठकों का दौर जारी है. 31 मई तक वीआईपी दर्शन सुविधा प्रतिबंध को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.
चारधाम यात्रा को लेकर बढ़ता जा रहा क्रेज
चारों धाम के दर्शन की बात करें तो केदारनाथ धाम में अब तक 447056 श्रद्धालु दर्शन किए हैं. बद्रीनाथ धाम में 220028 श्रद्धालु व यमुनोत्री धाम में 186744 तो गंगोत्री धाम में 176793 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं. वहीं पंजीकरण पर गौर करें तो चारधाम यात्रा के लिए अब तक 3211957 श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं. यमुनोत्री के लिए 500011, गंगोत्री के लिए 571147, केदारनाथ के लिए 1063960 व बद्रीनाथ के लिए 984300 तो हेमकुंड साहिब के लिए 92539 श्रद्धालु पंजीकरण कराए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार