उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकास खंड मोरी के सालरा गांव में सोमवार को आग से 15 मकानों की क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित कर लिया है. इस भीषण आग से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांव में अग्निकांड पर दुःख जाताया और राहत टीम को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक सालरा गांव में भीषण आग से लगभग 15 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. आग की सूचना पर आज दोपहर घटनास्थल पर एसडीआरएफ, राजस्व सहित कई टीमें गांव पहुंचीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में जुटी रहीं. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया है. हालांकि अभी आग पूरी तरह से नहीं बुझायी जा सकी है.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह ग्राम प्रधान सालरा की सूचना के तत्काल बाद एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हो गयी थीं. अग्निशमन टीम के साथ मेडिकल, वन विभाग और पशु चिकित्सा टीम भी घटनास्थल के लिए भेजी गयी थीं.
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला और तहसीलदार मोरी से घटना के बारे में जानकारी मांगी है. उन्होंने राहत और बचाव कार्य में जुटी टीमों से जल्द से जल्द आग को पूरी तरह से बुझाने और पीड़ितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि सालरा गांव के दूरी मौरी तहसील से 8 किलोमीटर दूर है. मगर सूचना मिलते ही प्रशासन की तरफ से अग्निशमन, एसडीआरएफ और पुलिस की कई टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं. आग अचानक बेकाबू हो गई जिसने लगभग दर्जन भर मकानों को पलक झपकते ही चपेट में ले लिया.
उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार से पूरी घटना की जानकारी ली है. वहीं इससे राहत के लिए बचाव दलों और कर्मियों को भी तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में मदद के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टरों की भी मदद के लिए अनुरोध किया गया है.