Nainital: नगर की एक महिला से उसके बेटे को दुष्कर्म के मामले में फंसने से बचाने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये मांगे जाने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. इस मामले में महिला ने 90 हजार रुपये साइबर ठग को दे भी दिये. इसके बाद उसे ठगे जाने का अहसास हुआ, इस पर उसने पुलिस में शिकायत की है.
नगर की एक महिला को तल्लीताल थाने के नाम पर एक नये नंबर से फोन आया कि उनका बेटा पुलिस की कस्टडी में है. क्योंकि उसने एक लड़की से दुष्कर्म किया है. यदि बेटे को छुड़ाना है और लड़की से समझौता करना है तो ढाई लाख रुपये देने होंगे. बेटे को बचाने के लिये अधीर हुई महिला ने आरोपित के बताये गये यूपीआई पते पर गूगल-पे से ऑनलाइन तीन बार में 20-20 और 50 हजार यानी कुल 90 हजार रुपये भेज दिए. इसके बाद वह और 50 हजार भेज रही थी, लेकिन गूगल-पे से एक दिन में अधिकतम एक लाख रुपये ही भेजने की सीमा के कारण वह और रुपये नहीं भेज पायी.
इसी बीच दूसरे नंबर पर उसके बेटे का फोन आ गया और उसने बताया कि वह तो कॉलेज में है. उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. तब महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने पूछने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है पर अभी तक ऐसी कोई औपचारिक शिकायत उन्हें नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर साइबर सेल से मामले की जांच करायी जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार