Rishikesh: पुलिस ने नीलकंठ रोड पर स्थित धांधलापानी में सड़क किनारे मिले एक अज्ञात महिला के शव मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला की हत्या का कारण अवैध संबंध बताया है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 25 मई को धांधलापानी में पुलिस ने एक महिला का शव सड़क के किनारे झाड़ी से बरामद किया था. पुलिस की जांच में घटना से पहले महिला कुछ लोगों के साथ जानकी सेतु के पास सीसीटीवी कैमरे में नजर आई थी. जहां पहुंचने के लिए उन्होंने एक कार का उपयोग किया था. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच की गई तो वह अशोक नाम के व्यक्ति की निकली, जिसके बाद जांच में ऐसे तमाम साक्ष्य मिलते चले गए जिनमें मृतका की पहचान अनीता देवी पत्नी उमेश यादव निवासी करम पुर, गिरडिह झारखंड के रूप में की गई.
एसएसपी ने बताया कि आरोपितों में शामिल ममता उर्फ अनीता देवी निवासी ग्राम वरे पाठ गिरिडिह, झारखंड, बबीता देवी निवासी कर्मपुरा, गिरिडिह, झारखंड और ओमवीर निवासी फरुखनगर, गुड़गांव हरियाणा को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में बबीता के पति रंजीत के अनीता के साथ अवैध संबंध होने की बात सामने आयी है. बबीता ने बताया कि रंजीत अनीता की वजह से रोजाना उसके और ननद ममता के साथ मारपीट करता था. ममता घरों में बर्तन मांजने काम करती है, जिसके ओमवीर के साथ अवैध संबंध थे. जिसके कारण उसकी हत्या की योजना बनाई गई थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा और कार बरामद कर ली है.
हिन्दुस्थान समाचार