Lok Sabha Election Results 2024: लोकतंत्र में लोकसभा चुनावों इस महा मुकाबले का आज आखिरी दिन है यानी परिणामों का दिन हैं. सभी 543 सीटों पर गिनती शुरू हो चुकी है. वहीं उत्तराखंड की 5 सीटों का फैसला भी आज होना है इसकी काउंटिंग भी चल रही है. प्रदेश में मतगणना के लिए 884 टेबल लगाई गई है वहीं इसकी सभी व्यवस्थाओं का भी खास ख्याल रखा गया है. उत्तराखंड के काउंटिंग के सभी सेंटर्स पर मतगणना के लिए 14 टेबल को लगाया है वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेटों की भी तैयारियां की गई हैं. इस बार उत्तराखंड के 4.772,484 वोटर्स ने मतदान किया है जिन्होंने 55 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया है.
भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने 3 लाख से ज्यादा वोटों जीत की अपने नाम
Tags: Election ResultElection Result 2024latest UpdatesLok Sabha Election Result 2024