Dehradun: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक होने के साथ विकसित भारत के निर्माण एवं श्रेष्ठ उत्तराखंड, विकसित उत्तराखंड की दिशा में आगे बढ़ने का जनादेश है. इसके लिए भाजपा देवभूमि के समस्त मतदाताओं का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करती है.
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि यह जनादेश 140 करोड़ भारतवासियों एवं 1.25 करोड़ उत्तराखंडवासियों की जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए है. यह जनादेश बताता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा देश की जनता का दिल जीतने में सफल रहे हैं. यह जनादेश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में इतिहास रचने वाला है. 1962 के बाद पहली बार देश में कोई पार्टी लगातार तीसरी बार जनता का विश्वास जीतने में सफल रही है. यह जनादेश, देवभूमि की महान जनता द्वारा राज्य की पांचों सीटों पर कमल खिलाने की हैट्रिक लगाने के लिए भी याद किया जाएगा. यह जनादेश जातिवादी, तुष्टिकरण वाली और हवा हवाई घोषणाओं की आड़ में सत्ता हथियाने वालों की साजिश को असफल करने के लिए है. यह जनादेश भ्रष्टाचार, परिवारवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों को परास्त करने के लिए है. यह जनादेश मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए है.
महेन्द्र भट्ट ने कहा कि राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर इस बार हमें मिली जीत का अंतर 2019 के मुकाबले लगभग बराबर है. इस बार विपक्ष से हमें कुल 11,68,697 मत अधिक मिले हैं, जबकि पिछली बार भी हमें लगभग उतने ही 12,69,770 मत अधिक हासिल हुए थे. उन्होंने कहा कि हमारे सांसदों एवं सरकार के कामों के आधार पर जनता लगातार रिकॉर्ड मतों से अपना आशीर्वाद देती आई है. भट्ट ने कहा कि देशभर में अकेला भाजपा को इंडी गठबंधन (234 सीटों) से अधिक 240 सीटें मिली हैं. हमारी जीत को कमतर बताने वाले सभी विपक्षी दल मिलकर भी अकेले भाजपा से अधिक सीट लाने में भी असफल रहे हैं.
प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बावजूद, पार्टी विधानसभावार विश्लेषण करेगी ताकि भविष्य में कमल खिलाया जाए.
हिन्दुस्थान समाचार