Dehradun: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर मिली पराजय के बाद कारणों की तलाश कर जल्द ही समीक्षा करेगी.
माहरा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में हार को लेकर हर पहलुओं का आंकलन किया जा रहा है. प्रदेश के सभी प्रभारियों से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद हार की समीक्षा की जाएगी. जरूरत पड़ी तो बैठक भी बुलाई जा सकती है. जल्द ही इसकी एक रिपोर्ट केंद्रीय हाईकमान को भेजी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को बड़े अंतर से हार मिली है. इसमें से कोई भी उम्मीदवार जीत की मंजिल तक न पहुंच सका. प्रदेश में 2014 से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की लगातार यह तीसरी बड़ी हार है.
हिन्दुस्थान समाचार