नई दिल्ली: लोकसभा के नतीजों के बाद अब बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन का समर्थन मिलने के बाद सरकार बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. हाल ही में संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी मुख्य नेता कर लिया गया है. इस दौरान नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और एकनाथ शिंदे समेत सभी गठबंधन के नेताओं ने उन्हें प्रधानमंत्री के लिए समर्थन भी दिया है. बता दें कि इस बार एनडीए के गठबंधन की 292 सीटे हैं जिसमें से बीजेपी को अकेले 240 सीटें मिली हैं वहीं 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले सकते हैं.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हिंदुस्तान के इतने महान लोकतंत्र की ताकत देखिए कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है।” pic.twitter.com/IZPsv9rJhQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने तीसरी बार सरकार बनाने के लिए संसदीय समीती का समर्थन हासिल कर लिया है. इस दौरान चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की तरफ से समर्थन देते हुए कहा गया कि पीएम मोदी देश विकास की दिशा में काम करें, हमारा पूरा समर्थन उनके साथ है. 3 महीने तक उन्होंने बड़ी-बड़ी रैलियां की हैं, दिन रातभर काम किया बिल्कुल भी आराम नहीं किया. उन्होंने जिस भावना के साथ इसकी शुरूआत की उसी के सात इसे खत्म किया है.
इस दौरान एनडीए के सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने भाग लिया वहीं दौरान राजनाथ सिंह की तरफ से नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का प्रस्ताव रखा गया जोकि सर्वसम्मति से पास हो गया.