Gopeshwar: चमोली जिले के पूर्वी पिंडर रेंज के सेलखोला में जंगल में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.
सेलखोला में कोठमी बेराधार जाने वाले पैदल रास्ता के पास बने टावर के पास जगल से शनिवार सुबह दस बजे अचानक धुआं उठते दिखाई दिया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती गई. पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के रेंजर हरीश थपलियाल ने बताया कि सेलखोला के जगल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार