लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों के बाद BJP की नेतृत्व वाली NDA एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. कल यानी रविवार 9 जून को नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में होना है. जिसको भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है.
मोदी के शपथ समारोह में दुनिया के कई नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीप, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को निमंत्रण भेजा गया है और इन सभी नेताओं ने नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
विदेशी मेहमानों के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिनर के लिए भी इनवाइट किया है. शपथ ग्रहण के बाद ये सभी विदेशी मेहमान को उसी शाम आयोजित होने वाले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर पार्टी में भी हिस्सा लेंगे. गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले भारत के दूसरे नेता हैं इस वजह से उनके शपथ ग्रहण समारोह को काफी ज्यादा भव्य बनाया जा रहा है. रविवार को इस समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में 8000 से भी अधिक मेहमानों के लिए व्यवस्था कराई जा रही है.