Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां बिनसर सेंचुरी वन क्षेत्र में जंगल की आग की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारी जिंदा जल गए, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों के निधन का अत्यंत हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ। इस दुख की घड़ी में हमारी सरकार दिवंगतों के परिजनों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख की अनुग्रह धनराशि देने की…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 13, 2024
वनाग्नि से चार वनकर्मियों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख प्रकट किया. उन्होंने इस घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट किये जाने के निर्देश दिए हैं. हालांकि अल्मोड़ा से इन मरीजों को पहले ही रेफर कर दिया गया था. दोनों जिलों के अधिकारी भी समन्वय बनाकर संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद हृदयविदारक है और दुःख की इस घड़ी में पूरी उत्तराखंड सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने इस हादसे में झुलसकर घायल होने वाले चार वन्य कर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. गंभीर घायलों को आवश्यकतानुसार उपचार हेतु हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए.
इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री धामी ने दिए गए.
सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के डीएफओ ध्रुव मर्तोलिया ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह सभी वन विभाग के कार्मिक हैं और आग बुझाने गए थे. उन्होंने बताया कि चार गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारियों को बेस अस्पताल लाया गया है. यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. आग की चपेट में आने से वन विभाग का वाहन भी जलकर राख हो गया.
हिन्दुस्थान समाचार