बेंगलुरु: प्रथम चंद्रमा मिशन ‘चंद्रयान-1’ के निदेशक श्रीनिवास हेगड़े का शुक्रवार को यहां निधन हो गया. 71 वर्षीय हेगड़े ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह कुछ समय से अस्वस्थ थे. उनका इस अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं.
हेगड़े तीन दशक से अधिक समय तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से संबद्ध रहे. उन्होंने अंतरिक्ष एजेंसी के कई ऐतिहासिक मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनमें से सबसे उल्लेखनीय 2008 में लॉन्च किया गया चंद्रयान -1 था. यह भारत का पहला चंद्र मिशन था. इस मिशन ने चंद्रमा पर पानी के अणुओं की अभूतपूर्व खोज की. सेवानिवृत्ति के बाद वह बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप टीम इंडस से जुड़े थे.
हिन्दुस्थान समाचार