देहरादून: देश में इन दिनों गर्मी और हीटवेव का डबल टॉर्चर देखने को मिल रहा है, क्या पहाड़ और मैदान हर जगह भीषण गर्मी अपने तेवर दिखा रही है. उत्तराखंड में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. हालांकि अब जल्द ही लोगों को हीटवेव से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो 18 जून के बाद प्री मानसून का असर देखने को मिलेगा. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
तेज बारिश के साथ आएगी बैछार
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक इस बार कम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण मैदान से लेकर पहाड़ तक भीषण गर्मी पड़ी है. उत्तराखंड में इस बार गर्मी ने अपने सारे रिकार्ड तोड़े हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में 19 जून को तेज बारिश होगी, जबकि मैदानी इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
गर्म हवाओं की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल
दरअसल, जून के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में मैदानी इलाकों का तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है. गर्म हवाओं की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है. इसके चलते दिन और रात में गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया.
19 जून को प्री मानसून की पहली बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक का कहना है कि 19 जून को प्री मानसून की बारिश होगी. खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में 19 जून को तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी तेज हवाओं के साथ बौछार पड़ने की उम्मीद है. गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने के आसार हैं. इससे मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में कुछ कमी दर्ज की जाएगी और गर्म हवाओं से भी लोगों को राहत मिलेगी.
हिन्दुस्थान समाचार