Uttarakhand By Election: उत्तराखंड की दो सीटों (बदरीनाथ और मंगलौर) पर इस बार उपचुनाव होना है जिसके लिए पार्टियां अपनी कमर कस रही हैं. इसी क्रम में अब कांग्रेस पार्टी ने भी उपने पत्ते खोल दिए हैं. पार्टी की तरफ से बदरीनाथ विधानसभा सीट के लिए लखपत बुटोला और मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाकर उतारा है. वहीं बता दें कि इन सीटों पर बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों की घोषणा पहले से ही की जा चुकी है.
The Congress President Shri Mallikarjun Kharge has approved the proposals for the candidature of the following persons to contest the ensuing Assembly bye-elections as Congress candidates from the states mentioned below: pic.twitter.com/2I0afcglqW
— INC Sandesh (@INCSandesh) June 17, 2024
उपचुनावों की तैयारियों के बीच पार्टियां भी पूरी हरकत में आ गई हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी को उतारा गया है वहीं मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना को चुना गया है. यूकेड़ी की तरफ से बच्ची राम उनीयाल पर बदरीनाथ सीट से चुनावी दाव लगाया गया है. गलौर सीट से बसपा ने की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान मुकाबले में हैं. लंबे इंतजार व सब कुछ जांचने और परखने के बाद कांग्रेस की तरफ से भी हाल ही में ऐलान किया गया. इसके बाद से उत्तराखंड की राजनीति में सियासी हलचल बढ़ गई है.
इन उपचुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए चमोली जिले के निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में पोलिंग कर्मिकों का पहला रेंडेमाइजेशन किया गया है. इसमें 210 मतदान स्थलों के लिए लगभग 1280 कार्मियों को चुना गया है. बता दें कि उत्तराखंड की इन दो सीटों पर मतदान 10 जुलाई को होना है जिसका नतीजा 13 जुलाई को घोषित किया जाएगा.