Haridwar: तीर्थनगरी हरिद्वार में बीयर बांट कर सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाना एक युवक को भारी पड़ गया है. हरिद्वार पुलिस ने बीयर बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर का चालान किया है और उसे भविष्य में ऐसा कृत्य दोबारा न करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है. वहीं यूट्यूबर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यूट्यूबर अंकुर चौधरी अपने फॉलोवर, कमेंट और लाइक बढ़ाने के लिए कनखल क्षेत्र में बीयर बांटने का कार्य करते दिखा. वीडियो के वायरल होने के बाद तीर्थ पुरोहित समाज ने ऐसे वीडियो को तीर्थनगरी की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए अपना रोष जताया तथा आरोपित पर कार्रवाई किए जाने की मांग की.
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपित की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज किए. इसी बीच यूट्यूबर कनखल थाने जा पहुंचा और माफ कर दिए जाने की पुलिस से मिन्नते करने लगा. यूट्यूबर अंकुर चौधरी का कहना था कि ड्राई एरिया होने की उसे जानकारी नहीं थी. इसके लिए उसने कई बार पुलिस अधिकारियों के समक्ष माफी मांगी. पुलिस ने आरोपित का पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में ऐसे कृत्य की पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी.
युवा तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित ने कहा कि यूट्यूबर अगर अपने प्रशंसकों को दूध, लस्सी, मट्ठा बांटता तो अच्छी बात होती, लेकिन बीयर बांटना सरासर गलत है. धर्मानगरी की मान मर्यादाओं को तार-तार नहीं होने दिया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार