Uttarakhand By Election: मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है. बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा सीट खाली हुई थी.
भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए नामांकन से पहले रोड शो निकाला. उनके रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार से भाजपा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल रहे. रोड शो के बाद भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना नामांकन करने पहुंचे.
नामांकन के दौरान भी भाजपा उम्मीदवार भड़ाना के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे. करतार सिंह भड़ाना सात बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाना था.
कांग्रेस ने मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए काजी निजामुद्दीन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा ने मंगलौर के पूर्व विधायक दिवंगत हाजी सरवत करीम अंसारी के बेटे उदेबुर्रहमान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
हिन्दुस्थान समाचार